‘परीक्षा पे चर्चा 2026’ के लिए पंजीकरण शुरू, 11 जनवरी तक मौका
बलरामपुर | कुसमी थाना क्षेत्र
बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम घुटराडीह में जादू-टोना के शक में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपी महिला सीतापति नगेशिया (30) ने पड़ोसी चंद्रकली नगेशिया (55) पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि चंद्रकली जादू-टोना करती है और उसके परिवार पर इसी का असर हुआ, जिसके कारण उसके चार बच्चों की मौत हो चुकी है।
पति को जिंदा जलाकर मार डाला: घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक रूप, पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, 22 साल पहले हुई थी शादी
चार बच्चों की मौत से गहरा गया संदेह
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में सीतापति के चार बच्चों की मौत हो चुकी थी। सभी बच्चों की मौत स्वास्थ्यगत समस्याओं और पेट दर्द के कारण हुई थी। एक सप्ताह पहले उसके तीसरे बेटे की मृत्यु हुई, जिसके बाद वह मानसिक रूप से और ज्यादा टूट चुकी थी। दुख और ग़म से टूटकर उसने अपने पड़ोस में रहने वाली दो महिलाओं पर जादू-टोना का संदेह करना शुरू कर दिया था।
Social Media Ban : ड्यूटी के दौरान ब्लॉगिंग, वीडियो और रील नहीं बना सकेंगे कर्मचारी, नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई
टांगी से हमला, मौके पर मौत
रविवार शाम करीब 4 बजे, गुस्से से भरी सीतापति टांगी लेकर सीधे चंद्रकली के घर पहुंची।
चंद्रकली घर से लगे बाड़ी (बाड़ी) में काम कर रही थी। आरोपित ने अचानक उस पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर दिए।
सिर और चेहरे पर गंभीर प्रहार लगने से चंद्रकली की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ आएंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, 25 दिसंबर से सुनाएंगे प्रवचन
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही कुसमी थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीतापति को टांगी सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी महिला ने कहा कि उसे पूरा विश्वास था कि चंद्रकली जादू-टोना करती है और इसी वजह से उसके बच्चे एक-एक करके मर गए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एक और महिला को खोजने गई थी आरोपी
हत्या के बाद सीतापति एक दूसरी पड़ोसी महिला को मारने के इरादे से उसके घर पहुंची, जिसे वह भी जादू-टोना का कारण मानती थी।
लेकिन वह महिला उस समय घर पर नहीं थी और मवेशियों को चराने जंगल गई हुई थी, जिससे उसकी जान बच गई।घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन निगरानी बढ़ा दी गई है।
गाइडलाइन दरों में बड़ा बदलाव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू

