सूरजपुर। दिवाली की खुशियां सूरजपुर जिले में उस वक्त मातम में बदल गईं जब जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में जुआ छापेमारी के दौरान एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को इलाके में जुआ खेलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर छापा मारा।
पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। इसी अफरातफरी में एक युवक पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। उन्होंने थाने में तोड़फोड़ की और सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शांत करने और समझाने की कोशिश जारी है।प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।

