Realme P4X 5G आ रहा है धमाल मचाने! 90FPS गेमिंग और 45W चार्जिंग के साथ होगा पावरफुल लॉन्च
जांजगीर-चांपा। प्यार की मुलाकात मौत में बदल गई। शहर के एक होटल में ठहरे युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने चरम सुख पाने के लिए शक्तिवर्धक दवा का सेवन किया था, जिसकी ओवरडोज उसके लिए जानलेवा साबित हुई हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगी।
जावलपुर निवासी युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका था। दोनों की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी और रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए वे शादी का विचार भी कर रहे थे। लेकिन जिस मुलाकात को खास बनना था, वह हादसे में बदल गई। जानकारी के मुताबिक, संबंध बनाने के कुछ देर बाद ही युवक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घबराए हुए होटल स्टाफ ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।डॉक्टर्स को युवक के पेट से कुछ गोलियां मिली हैं, जिसके चलते शक्तिवर्धक दवाओं के सेवन का शक गहरा गया है। शुरुआती पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
AI से खत्म होंगी लाखों नौकरियां? सुंदर पिचाई की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता
पुलिस ने युवक का बिसरा संरक्षित कर रायपुर की फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। रिपोर्ट आने में एक से दो महीने का समय लग सकता है। तब तक मौत की वजह सिर्फ अनुमान ही है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।सीएसपी योगिताबाली खापर्डे ने बताया कि मौत का कारण संदिग्ध है। दवा और केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आने के बाद ही सटीक जानकारी सामने आएगी।विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि शक्तिवर्धक दवाएं बिना डॉक्टर की सलाह के लेना बेहद खतरनाक हो सकता है। ये अचानक ब्लड प्रेशर गिरा देती हैं, जिससे हार्ट अटैक या ब्रेन में ब्लड फ्लो रुकने जैसी घातक स्थिति पैदा हो सकती है।
सर्दियों में क्यों जरूरी हैं बाजरे की रोटी, सरसों का साग और गुड़-तिल? जाने पुरे रिपोर्ट

