शुक्रवार 19 दिसंबर 2025 की शाम यूट्यूब यूजर्स के लिए परेशानी भरी रही। गूगल के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भारत अमेरिका सहित दुनिया के कई बड़े देशों में अचानक डाउन हो गया। इस दौरान हजारों यूजर्स न तो वीडियो देख पा रहे थे और न ही ऐप और वेबसाइट सही ढंग से काम कर रही थी।
आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार भारत में शाम करीब पांच बजे से यूट्यूब में तकनीकी दिक्कतें शुरू हो गई थीं। शाम छह बजकर इक्यावन मिनट पर समस्या अपने चरम पर पहुंच गई जब केवल भारत से लगभग तीन हजार आठ सौ पचपन शिकायतें दर्ज की गईं। इसके बाद धीरे धीरे स्थिति में सुधार दिखा और रात सात बजकर छह मिनट तक शिकायतों की संख्या घटकर सत्तानवे रह गई।
यूजर्स को अलग अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के अनुसार चौवन प्रतिशत लोगों को सर्वर कनेक्शन से जुड़ी समस्या हुई जबकि पैंतीस प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। वहीं ग्यारह प्रतिशत लोगों ने सीधे वीडियो स्ट्रीमिंग में रुकावट की शिकायत की। इससे साफ है कि आउटेज का असर यूट्यूब के कई प्रमुख फीचर्स पर पड़ा।
यह तकनीकी समस्या केवल भारत तक सीमित नहीं रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका में भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने यूट्यूब डाउन होने की शिकायत की। अमेरिकी समयानुसार सुबह आठ बजकर पंद्रह मिनट तक दस हजार आठ सौ से अधिक रिपोर्ट्स दर्ज की गईं। कुछ समय बाद यह संख्या घटकर करीब सात हजार छह सौ रह गई।
अमेरिका के अलावा कनाडा में तेरह सौ से अधिक और यूनाइटेड किंगडम में लगभग तीन हजार यूजर्स ने यूट्यूब से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी। इससे यह स्पष्ट हो गया कि यह आउटेज वैश्विक स्तर पर फैला हुआ था।
इस पूरे मामले पर यूट्यूब या गूगल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। माना जा रहा है कि वास्तविक रूप से प्रभावित यूजर्स की संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है क्योंकि डाउनडिटेक्टर केवल उन्हीं शिकायतों को दर्ज करता है जो यूजर्स स्वयं रिपोर्ट करते हैं।

