रायपुर | 3 नवम्बर 2025
रफ्तार जब जिम्मेदारी से मिले तो बनता है असली हीरो!
छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में राजधानी रायपुर का बूढ़ापारा स्टेडियम अब देशभर के बाइक लवर्स का सेंटर बनने जा रहा है। 8 और 9 नवंबर को यहां होगी एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप 2025, जहाँ देश के टॉप राइडर्स दिखाएंगे अपनी रफ्तार, रेसिंग स्किल और अनुशासन।
कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुद बाइक चलाकर युवाओं को दिया मजबूत संदेश — “स्पीड दिखाना आसान है, लेकिन कंट्रोल में रहना असली ताकत है।हेलमेट पहनिए, ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिए — क्योंकि असली जीत वही है, जब मंज़िल तक आप सुरक्षित पहुँचें।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल उपलब्धियों का उत्सव नहीं बल्कि नई पीढ़ी में अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक सोच भरने का अवसर है।“छत्तीसगढ़ का युवा जोश में नहीं, होश में पहचान बनाए — यही हमारा सपना है।”
छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि यह आयोजन देशभर के युवाओं के लिए एक नई सोच लेकर आ रहा है।“हम चाहते हैं कि रफ्तार जुनून बने, खतरा नहीं। यही इस सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप का असली मकसद है।”
इस ग्रैंड इवेंट की खासियत यह होगी कि रेसिंग सड़क पर नहीं बल्कि सुरक्षित और विशेष रूप से तैयार ट्रैक पर होगी, जहाँ हर सेफ्टी स्टैंडर्ड का सख्ती से पालन किया जाएगा।
एमआरएफ के सहयोग से होने जा रहा यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक संदेश है —
“तेज़ चलो, मगर सही राह पर चलो।”
#ChhattisgarhSupercross2025 #RideSafeCG #YouthWithDiscipline #HelmetOnAlways #SpeedWithResponsibility #VishnudevSai #RaipurRajatJayanti #PowerOfYoungIndia

