रांची । झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए सितंबर महीने की शुरुआत बड़ी खबर लेकर आई है। राज्य सरकार की नई उत्पाद नीति 1 सितंबर से लागू होने जा रही है। इस नीति के साथ ही शराब के दामों में बड़ा बदलाव होगा। प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स अब जेब पर हल्के पड़ेंगे, जबकि देसी और भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) के शौकीनों को गहरी चोट लगेगी।
प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स पर खुशखबरी
विदेशी ब्रांड्स का शौक रखने वालों के लिए यह खबर किसी तोहफे से कम नहीं—
- रॉयल सैल्यूट अब 6,600 रुपये सस्ती, 20,000 की जगह सिर्फ 13,400 रुपये में।
- रॉयल ब्रासक्ला सिंगल मॉल्ट 17,500 से घटकर 11,900 रुपये।
- ग्लेनलिवे अब 5,400 से घटकर 4,100 रुपये।
- चिवास रीगल और ब्लैक लेबल करीब 900 रुपये सस्ते।
- वाइन प्रेमियों के लिए भी राहत, जेकब्स क्रीक अब 1,650 की जगह 1,250 रुपये में।
यानी अब प्रीमियम टेस्ट का मज़ा पहले से सस्ता।
IMFL और देसी शराब पीने वालों पर बोझ
- ऑफिसर्स च्वाइस और रॉयल स्टैग 670 से बढ़कर 780 रुपये।
- ब्लैक डॉग, 100 पाइपर्स, विलियम लॉसन 200–250 रुपये महंगे।
- बकार्डी और गोल्फर शॉट 100 रुपये तक महंगे।
- एंटीक्विटी ब्लू और ब्लेंडर्स प्राइड 150 रुपये बढ़े।
- हालांकि ओल्ड मोंक गोल्ड रिजर्व 780 से घटकर 675 रुपये में सस्ती।
यानी भारत में बनी विदेशी शराब के शौकीनों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी।
बीयर और देसी शराब
बीयर और देसी दारू के शौकीनों को भी राहत नहीं मिली। इनकी कीमतों में 20 रुपये प्रति बोतल का इजाफा हुआ है।
कुल मिलाकर शराब प्रेमियों के लिए झारखंड की नई उत्पाद नीति मिली-जुली है—प्रीमियम टेस्ट वाले सस्ते में मज़ा ले सकेंगे, जबकि देसी और भारतीय ब्रांड पसंद करने वालों को अब थोड़ा महंगा शौक पूरा करना पड़ेगा।

