धान खरीदी व्यवस्था में अनियमितता पर बड़ी कार्रवाई: जिला खाद्य अधिकारी निलंबित
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में जशपुर पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने रानीकोंबो क्षेत्र में नाकेबंदी कर एक क्रेटा कार से 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। इस मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व और दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नारायणपुर पुलिस को 20 जनवरी 2026 की तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की क्रेटा कार कुनकुरी की ओर से नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ जा रही है जिसमें अवैध रूप से गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा है।
स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित कर रही है सरकार – कांग्रेस
सूचना मिलते ही थाना नारायणपुर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल थाना बगीचा की टीम के साथ ग्राम रानीकोंबो मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी की गई। वाहन चेकिंग के दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही संदिग्ध क्रेटा कार को घेराबंदी कर रोका गया। कार की तलाशी लेने पर बीच की सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे पीले रंग की प्लास्टिक टेप से लपेटे गए 180 पैकेट गांजा बरामद किया गया। कुल वजन 01 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम पाया गया।
कार में सवार दोनों युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम शान मोहम्मद उर्फ सानू उम्र 22 वर्ष निवासी जगदीशपुर मानपुरलाल लखनऊ उत्तर प्रदेश और सुहैल अहमद उम्र 19 वर्ष निवासी सरौरकला कमलापुर थाना सीतापुर जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह गांजा उड़ीसा के मलकानगिरी से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे और यह खेप लखनऊ के एक व्यक्ति के कहने पर लाई जा रही थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लखनऊ के तीसरे तस्कर की पहचान भी कर ली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार क्रमांक UP 32 HF 0299 तथा आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। मोबाइल डाटा की जांच की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में राज्य अतिथियों के हाथों होगा ध्वजारोहण
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी 2 सी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक अमरबेल मिंज अनिल कामरे नरेश मिंज प्रधान आरक्षक उमेश मिंज आरक्षक अविनाश सोनी और कुलदीप खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कैबिनेट के बड़े फैसले: आबकारी नीति को मंजूरी, नवा रायपुर में राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान और स्टार्टअप हब को हरी झंडी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन आघात के तहत आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी और नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

