जशपुर। जशपुर जिले के छह ताइक्वांडो खिलाड़ी 41वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाने के लिए बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना हुए। इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 दिसंबर 2025 तक होगा
छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में जशपुर से सीनियर वर्ग के कोच नंदलाल यादव सहित रुद्र प्रताप सिंह, हर्ष नागवंशी, प्रतीक बड़ा, विक्की खलखो और अभिषेक कुजुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर जिले का मान बढ़ा रहे हैं
विशेष उल्लेखनीय है कि इन सभी खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण जशपुर के ताइक्वांडो कोच नंदलाल यादव द्वारा पिछले 12 वर्षों से जय स्तंभ चौक स्थित ताइक्वांडो स्टेडियम में दिया जा रहा है। इसी कठोर प्रशिक्षण के परिणामस्वरूप खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उपलब्धियां अर्जित कर रहे हैं
वर्तमान सत्र में जशपुर जिले से कुल 14 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालीफाई किया है। खिलाड़ियों के हैदराबाद रवाना होने पर अभिभावकों, प्राचार्यों और जिले भर के खेल प्रेमियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

