बिलासपुर, 17 जून 2025।
बिलासपुर जिले में रविवार की शाम तेज बारिश और गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाकडीह इलाके में एक खाली मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय अभिषेक ध्रुव की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे इसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बन्नाकडीह सोनी मोहल्ले के पीछे मैदान में स्थानीय किशोर और बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। लगभग शाम 4 बजे, अचानक तेज बारिश शुरू हुई और आसमान में जोरदार कड़कड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी। इसी दौरान भीतरीपारा निवासी अजय ध्रुव, अभिषेक ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, अंशु गोंड, शष्ट राज ध्रुव और दुर्गेश ध्रुव आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों और अन्य युवकों ने तत्काल घायलों को पास के एक मकान में शरण दिलाई और घटना की सूचना डायल 112 और सिरगिट्टी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान 10 वर्षीय अभिषेक ध्रुव, पिता पंचराम ध्रुव निवासी बन्नाक चौक, सिरगिट्टी ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में शोक और डर का माहौल है। परिजन और मोहल्लेवासी गमगीन हैं। बारिश के मौसम में बढ़ते ऐसे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।
प्रशासन की अपील:
मौसम विभाग द्वारा गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी पहले ही जारी की गई है। ऐसे में लोगों को खुले मैदान, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास रुकने से बचने की सलाह दी गई है। बच्चों को विशेष रूप से सतर्क रहने और खेल गतिविधियों के लिए मौसम साफ रहने तक इंतजार करने की समझाइश दी जा रही है।