मनोरा — विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संजय पटेल एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक श्री तरुण कुमार पटेल के निर्देशन में विकासखंड मनोरा की विभिन्न संकुल शालाओं में शाला प्रवेशोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित इस उत्सव में जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावकगण एवं ग्रामीणजन उत्साहपूर्वक सहभागी बने।
आज माध्यमिक शाला डुमरटोली, सोगड़ा, खरसोता, भीमशिला, बुमतेल, लुखी एवं जरिया में विशेष आयोजन के साथ प्रवेशोत्सव मनाया गया। नवप्रवेशी छात्रों का पारंपरिक स्वागत करते हुए मुख्य अतिथियों द्वारा चंदन तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर उनका सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें निशुल्क पाठ्यपुस्तकें एवं गणवेश भी वितरित किए गए।
प्रत्येक संकुल में स्थानीय शैक्षिक पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही —डुमरटोली में संकुल शैक्षिक समन्वयक अजीत कुमार सिदार एवं प्रवीण कुमार पाठक,सोगड़ा हाई स्कूल में संकुल प्राचार्य श्रीमती निर्मला तिर्की एवं राजेंद्र यादव,खरसोता में बलदेव ओहदार एवं आशिष गुप्ता,लुखी में संकुल प्राचार्य प्रमोद भगत, किशोर यादव एवं पीएम श्री विद्यालय से श्री जीशान खान,भीमशिला में संकुल प्राचार्य संशोधन मिंज, सूर्य प्रकाश भगत एवं मुनेश्वर यादव,बुमतेल में सरिता बाई, मंगलनाथ राम एवं संतपौल,जरिया में दिव्या गुलाब खलखो के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर छात्रों के चेहरों पर उत्साह एवं उमंग स्पष्ट झलक रही थी। शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षा के प्रति जागरूकता और विद्यार्थियों को आत्मीयता का अनुभव कराने हेतु इस प्रकार के आयोजनों को अहम बताया गया।