Instagram का नया रिपोस्टिंग फीचर Meta के लिए मुसीबत बन गया है। इस फीचर को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मार्क जुकरबर्ग की कंपनी के मजे लिए हैं। इंस्टाग्राम के लिए आया यह नया Repost फीचर पहले से ही TikTok, Snapchat और X जैसे प्लेटफॉर्म्स में मौजूद हैं। इंस्टाग्राम ने Repost के अलावा लोकेशन शेयरिंग मैप, फ्रेंड्स लिस्ट, कनेक्ट फ्रेंड्स बेस्ड ऑन लोकेशन जैसे फीचर्स भी रोल आउट किए हैं, जो जल्द ही यूजर्स को मिलने लगे हैं।
इंस्टाग्राम का Repost फीचर
इंस्टाग्राम के इस फीचर पर कई X यूजर्स ने टिप्पणी की है। यूजर्स ने इसके लिए मेटा के फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को Copy Cat बताया है। इंस्टाग्राम के रीपोस्ट फीचर में यूजर्स को किसी भी पोस्ट को अपने हैंडल से शेयर करने की आजादी मिलती है। यह फीचर X के रीट्वीट या रीपोस्ट फीचर की तरह ही है। इंस्टाग्राम ने भी अपने इस फीचर में यूजर्स को अपना कमेंट ऐड करने का ऑप्शन दिया है। यूजर्स किसी भी पोस्ट को Repost करने से पहले अपने विचार उसमें दर्ज कर सकते हैं।
Instagram Repost फीचर कैसे करें यूज?
इस फीचर को यूज करने से पहले यूजर को इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करना होगा। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं।
- ऐप को अपडेट करने के बाद इंस्टाग्राम को लॉन्च करें।
- यहां आपके होमपेज पर दिख रहे पोस्ट के नीचे कमेंट, लाइक और शेयर करने के साथ नया रीपोस्ट बटन दिखेगा।
- इस बटन पर टैप करें और अपने विचार ऐड करना चाहते हैं तो जोड़ें और उस पोस्ट को अपने प्रोफाइल से पोस्ट करें।
- इस तरह से आप किसी भी फोटो या वीडियो को रीपोस्ट कर सकेंगे।
आज से प्रभावी हुआ नया टैरिफ: इन उत्पादों के आयात-निर्यात पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
क्यों कहा जा रहा है Copycat?
इंस्टाग्राम इससे पहले भी कई फीचर्स को Snapchat या TikTok से कॉपी कर चुका है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले इसने Stories, फिर Reels और अब Repost फीचर को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से चोरी किया है। Stories फीचर को Snapchat से, Reels फीचर को TikTok से और अब Repost फीचर को X से चोरी किया है।