अगर आपने SSC कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, सैलरी को लेकर हर उम्मीदवार के मन में एक प्रश्न रहती ही है। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के मन में भी यह सवाल आया ही होगा कि इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी? अगर आप इस डिटेल से अभी तक अनजान हैं तो कोई बात नहीं, आज इस खबर के जरिए हम इस विवरण से अवगत होंगे।
सेलेक्ट होने पर कितनी सैलरी मिलेगी?
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार, इस भर्ती में सेलेक्ट होने पर उम्मीदवारों(जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर) को लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों को 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
वैकेंसी डिटेल
बता दें कि इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CHT परीक्षा 2025 की संभावित रिक्तियों की सूची जारी की थी। इस संबंध में भी एक नोटिस जारी किया गया था, जिसके अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न सरकारी संगठनों, मंत्रालयों और विभागों में हिंदी ट्रांसलेटर के कुल 437 रिक्त पद भरे जाएंगे।
Instagram बना Copycat, Snapchat और TikTok के बाद अब X से चुराया ये खास फीचर, यूजर्स ने लिए मजे
एग्जाम पैटर्न
नीचे दिए गए बिंदओं के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होगी।
- परीक्षा में दो पेपर होंगे।
- पेपर-I में केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- पेपर-I, अर्थात् कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को पेपर-II (वर्णनात्मक पेपर) में बैठने के लिए श्रेणीवार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- पेपर-I में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) होगी।
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त के लिए निर्धारित है। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है।