Share Market: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 242.24 अंक गिरकर 80,381.02 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 54.85 अंक गिरकर 24,541.30 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इटरनल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक पिछड़ने वाले शेयरों की सूची में दिखाई दिए। इसके उलट टाइटन, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,997.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने पिछले कारोबार में 10,864.04 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार तकनीकी और बुनियादी तौर पर कमजोर बना हुआ है। बुनियादी दृष्टिकोण से वित्त वर्ष 26 के लिए आय में अभी तक कोई तेज वृद्धि के संकेत नहीं हैं। ये कमजोर संकेतक भारत में अपेक्षाकृत उच्च मूल्यांकन के साथ FII की ओर से निरंतर बिकवाली को बढ़ावा दे रहे हैं। निफ्टी में कल के निचले स्तर से 250 अंकों की तेज रिकवरी, DII की ओर से 10,864 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी से प्रेरित शॉर्ट कवरिंग के कारण हुई। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवादों के कारण बाजार में नकारात्मक भावनाओं के वर्तमान संदर्भ में FII की ओर से नकद बाजार में बिकवाली जारी रखने की संभावना है। एकमात्र राहत की बात यह है कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की निरंतर खरीदारी जारी है, जो मजबूत बनी हुई है।
एशियाई और अमेरिकी बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार गुरुवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत गिरकर 66.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
Instagram बना Copycat, Snapchat और TikTok के बाद अब X से चुराया ये खास फीचर, यूजर्स ने लिए मजे
बीते दिन का हाल
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 80,623.26 पर बंद हुआ। निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ था।