टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए उनका पहला इंग्लैंड दौरा काफी शानदार रहा। इस सीरीज में शुभमन गिल ने पांच मैचों की 10 पारियों में 754 रन बनाए। इस दौरान गिल के बल्ले से एक दोहरा शतक समेत चार शतकीय पारियां देखने को मिली। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर किया। इस बीच गिल की लोकप्रियता मैदान के बाहर इंग्लैंड में एक चैरिटी ऑक्शन में देखने को मिली। उस ऑक्शन की शुभमन गिल की जर्सी को खरीदने के लिए होड़ मच गई। इस चैरिटी ऑक्शन में शुभमन गिल की जर्सी के लिए सबसे महंगी बोली 5.40 लाख की लगी।
स्पीड और पावर के दीवाने ध्यान दें! जानिए ₹3 लाख से कम कीमत वाली 5 बेहतरीन मोटरसाइकिलें
गिल के अलावा इन प्लेयर्स की जर्सी भी लाखों में बिकी
इस ऑक्शन में शुभमन गिल के अलावा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह इन खिलाड़ियों की जर्सी भी लाखों में बिकी। इन खिलाड़ियों की जर्सी खरीदने में भी लोगों ने काफी दिलचस्पी गई। आपको बता दें कि ये चैरिटी ऑक्शन 10 जुलाई से 27 जुलाई तक चली और इस नीलामी से मिलने वाली पूरी धनराशि रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन को दी जाएगी। यह फाउंडेशन उन परिवारों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करती है जो किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे हों। इसके साथ ही वह बच्चों और परिवारों के लिए शोक-पूर्व सहायता पर ध्यान केंद्रित करती है।
प्लेयर | नीलामी राशि |
शुभमन गिल | 5.40 लाख |
जसप्रीत बुमराह | 4.94 लाख |
रवींद्र जडेजा | 4.94 लाख |
केएल राहुल | 4.71 लाख |
जो रूट | 4.74 लाख |
Old Vehicles: पुरानी गाड़ियों पर बैन को लेकर सीएक्यूएम का बड़ा खुलासा, कोई रिसर्च नहीं की गई
क्या है ये RED FOR RUTH Day?
आपको बता दें कि इस ऑक्शन को ‘#REDFORRUTH SPECIAL TIMED AUCTION’ नाम दिया गया था। दरअसल रेड फॉर रूथ डे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मनाया जाता है। इस दिन क्रिकेट का यह मैदान टेस्ट मैच के दौरान पूरी तरह से लाल हो जाता है। खिलाड़ियों और फैंस को भी इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस की दिवंगत पत्नी रूथ स्ट्रॉस को याद में मनाया जाता है, जिनका फेफड़ों के कैंसर की वजह से निधन हो गया था। रेड फॉर रूथ डे पर, रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन उन परिवारों के लिए धन जुटाता है जो किसी लाइलाज बीमारी, खासकर कैंसर के कारण अपने माता-पिता को खो चुके हैं।