मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से एक साथ तीन नई छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखाओं का लोकार्पण किया। यह कदम जशपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन शाखाओं के शुरू होने से 23 ग्राम पंचायतों और 48 आश्रित गांवों के करीब 44 हज़ार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीएम ने बैंक का 12वां वार्षिक प्रतिवेदन भी जारी किया।
जशपुर के तीन गांवों में खुलीं नई शाखाएं
मुख्यमंत्री साय ने जशपुर जिले के बगिया ग्राम स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा, पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम कुडे़केला (घरजियाबथान) और बगीचा विकासखंड के ग्राम छिछली में नई शाखाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य और जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, ताकि किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को वित्तीय सेवाएं उनके गांव में ही मिल सकें।
ये भी पढ़े Shahrukh Khan : शाहरुख खान नहीं, इस स्टार को मिला था ‘चक दे इंडिया’ ऑफर, लेकिन किया इनकार
समय और धन दोनों की होगी बचत
इन तीन नई शाखाओं के खुलने से अब ग्रामीणों को खाते खोलने, लोन लेने, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, बीमा कराने और अन्य वित्तीय कार्यों के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। लगभग 44 हज़ार लोगों को इस सुविधा का सीधा फायदा होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बैंकिंग सेवाएं न केवल आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का आधार भी बनती हैं।
ये भी पढ़े 10वीं-12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका: 9895 सरकारी पदों पर सीधी भर्ती, बिना परीक्षा चयन
जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताया आभार
नई शाखाओं के लोकार्पण पर ग्राम छिछली की सरपंच अनिमा मिंज, आरा के सरपंच मनोज भगत और कुडे़केला की सरपंच शशिकांता पैंकरा ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि अब ग्रामीणों को सभी बैंकिंग सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिलेंगी। ग्राम पंचायत आरा से वर्चुअली जुड़ी विधायक रायमुनी भगत ने कहा कि बैंक खुलने से हितग्राही योजनाओं का लाभ सीधे बैंक के माध्यम से मिलेगा। विधायक गोमती साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनधन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे वित्तीय जागरूकता बढ़ी है और अब इन 3 नई शाखाओं से विकास की रफ्तार और तेज होगी।
ये भी पढ़े Topper बनने का मंत्र: जानें पढ़ाई के वो तरीके जो दिला सकते हैं अव्वल स्थान
जिले में शाखाओं की संख्या हुई 30
इन तीन नई शाखाओं के खुलने के बाद जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 30 हो गई है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य राज्य के सबसे दूरस्थ गांवों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा मिल सके।
यह कदम न सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि युवाओं, किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए भी नए अवसर खोलेगा। अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह का बदलाव आता है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।