Asia Cup 2025: इंग्लैंड सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय फैंस अब बेसब्री के साथ एशिया कप 2025 का इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलेंगे या नहीं। बुमराह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से बुमराह इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेल पाए थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वह एशिया कप में खेल सकते हैं।
बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक: एक्टर ने रिश्ता खत्म करने के लिए चुकाए 380 करोड़ रुपये
एशिया कप में खेल सकते हैं जसप्रीत बुमराह
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को आगामी एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन वह अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले शुरुआती टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे। वहां उन्हें आराम दिया जाएगा। बुमराह इस वक्त वर्ल्ड के बेस्ट बॉलर्स में से एक हैं। ऐसे में अगर वह एशिया कप में खेलते हैं तो इससे टीम इंडिया को काफी फायदा होगा। बुमराह को खेलना किसी भी टीम के बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहेगा।
शुभमन गिल को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी
IPL 2025 से लेकर अब तक शुभमन गिल शानदार लय में नजर आए हैं। ऐसे में भारतीय टी-20 टीम में उनकी वापसी भी तय मानी जा रही है। PTI के मुताबिक गिल न सिर्फ भारत की टी-20 टीम में वापसी करने की होड़ में हैं, बल्कि उन्हें उपकप्तान बनाए जाने को लेकर भी विचार किया जा रहा है। उन्हें या अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एप्पल का अगला सरप्राइज! iPhone 17 सीरीज की डिस्प्ले साइज लीक, डिजाइन में आएगा बड़ा बदलाव
इस तारीख को हो सकता है एशिया कप के लिए टीम का ऐलान
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। टीम का सेलेक्शन इस बात पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) की टीम सभी खिलाड़ियों का मेडिकल रिपोर्ट कब तक भेजती है जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव की जानकारी भी शामिल है। सूर्या अभी बेंगलुरु स्थित COE में हैं और वहां उन्होंने नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल