अगर आप 10वीं पास हैं और देश की सेवा करने का सपना देखते हैं तो इंडियन नेवी में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका आपके लिए है. देश की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक भारतीय नौसेना ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है. इस भर्ती में शामिल होना आपके करियर के लिए शानदार कदम साबित हो सकता है. भर्ती प्रक्रिया के जरिए इंडियन नेवी ने 1200 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करने जा रही है.
भारत का बड़ा कदम: नए प्लान से अमेरिका के भारी-भरकम टैरिफ को मिलेगी कड़ी टक्कर
खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है, यानी जिन लोगों ने सिर्फ मैट्रिक तक पढ़ाई की है, उनके पास भी नेवी का हिस्सा बनने का शानदार मौका है. ये भर्ती सरकारी रोजगार समाचार पत्र में 9 से 15 अगस्त 2025 के अंक में प्रकाशित हुई है. इसमें सिर्फ 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं और चयन के बाद उन्हें 19,900 से 63,200 तक की सैलरी मिलेगी. अगर आप भी देश की सेवा के साथ-साथ एक अच्छी सैलरी और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो 13 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दीजिए.
- इम भर्ती में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है.
- इंग्लिश भाषा की समझ होनी चाहिए, संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप पूरी की हो या फिर आर्मी, नेवी, एयरफोर्स में 2 साल का एक्सपीरियंस हो.
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
- इसके साथ ही SC, ST, OBC, EWS, Ex-Servicemen को सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
भर्ती पदों की संख्या और पोस्ट डिटेल्स
भारतीय नौसेना इस बार कुल 1200 से ज्यादा पदों पर भर्ती कर रही है. जिसमें शिप बिल्डिंग के 228 पद हैं, इसमें नौसेना के जहाजों के निर्माण और मरम्मत से जुड़े कार्य होते हैं. इसके बाद मेटल 217 पद की भर्ती हैं. इसमें मेटल से जुड़ी वेल्डिंग, कटिंग, फिटिंग आदि कार्य शामिल होते हैं. वहीं इलेक्टि्रकल विभाग में 172 पद हैं फिर हील इंजन, इस ट्रेड में 121 पद हैं. इसमें जहाजों और मशीनों में लगे भारी इंजनों की देखभाल और संचालन शामिल है. मैकेनिकल सिस्टम में 79 पद की भर्ती हैं, मशीन ट्रेड में 56 पद हैं. इसमें मशीनों को ऑपरेट और मेंटेन करने का कार्य किया जाता है.
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो में 50 पद हैं. सहायक पोस्ट में 49 पद हैं. ये मुख्य रूप से टेक्निकल टीम को मदद करने का काम करते हैं. वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स में भी 49 पद हैं, जो नौसेना के हथियारों में लगे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की देखरेख करते हैं. मिलराइट ट्रेड में 28 पद हैं. इनका काम भारी मशीनों को इंस्टॉल, रिपेयर और एलाइन करना होता है. मेकाट्रॉनिक्स में 23 पद हैं, सिविल वर्क्स में 17 पद हैं. रेफ्रिजरेशन और एयर कडीशनिंग में भी 17 पद हैं. इंस्ट्रूमेंट ट्रेड में 9 पद हैं.
60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसी Shilpa Shetty, पति Raj Kundra संग दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
कैसे करें आवेदन?
1. ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in या onlineregistrationportal.in पर जाएं.
2. होमपेज पर Recruitment या Career सेक्शन में जाएं.
3. Civilian Tradesman Skilled 2025 लिंक पर क्लिक करें.
4. New Registration करें और मांगी गई बेसिक जानकारी भरें.
5. अब लॉगिन करें और पूरा फॉर्म भरें जैसे नाम, पता, एजुकेशन डिटेल्स, ट्रेड आदि
6. डॉक्यूमेंट्स यानी फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें और आवेदन फीस भरें.
8. लास्ट में फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट आउट रख लें.
9. एक उम्मीदवार केवल एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकता है.
10. इनमें भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा