Yamaha Motor India (यामाहा मोटर इंडिया) ने अपने स्कूटर लाइनअप को अपडेट करते हुए नई RayZR 125 Fi Hybrid पेश की है, जिसमें कई नए फीचर्स और कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं। 2025 Yamaha RayZR 125 की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम में करीब 80 हजार रुपये से करीब 90 हजार रुपये के बीच रखी गई है। जिससे यह देश के सबसे किफायती 125cc स्कूटरों में से एक बन जाता है।
15 अगस्त से शुरू होगा FASTag एनुअल पास, सालभर टोल भुगतान से मिलेगी मुक्ति
इंजन और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
स्कूटर का इंजन अब E20 फ्यूल को सपोर्ट करता है। इसमें पहले जैसा ही 125cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 8 bhp पावर और 10.3 Nm टॉर्क देता है। और इसे CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट डिस्क और ड्रम, दोनों ऑप्शन मौजूद हैं।
पावर असिस्ट और बेहतर परफॉर्मेंस
इस स्कूटर में अब ‘एन्हांस्ड पावर असिस्ट’ फंक्शन दिया गया है, जो हाई-परफॉर्मेंस बैटरी की मदद से लंबे समय तक ज्यादा टॉर्क देता है। यह फीचर खासतौर पर ढलान चढ़ते समय या भारी लोड में तेज एक्सेलेरेशन देने में मदद करता है। इसके साथ पहले की तरह स्टार्टर मोटर जेनरेटर और स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम भी मौजूद है, जो माइलेज बढ़ाने में सहायक है।
iPhone 16 Pro पर जोरदार डिस्काउंट, iPhone 17 लॉन्च से पहले कीमत में भारी गिरावट
नया TFT कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
2025 RayZR 125 Fi Hybrid में नया TFT कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सपोर्ट करता है। यह फीचर यामाहा के Y-कनेक्ट एप के जरिए काम करता है। और इसमें रियल-टाइम डायरेक्शन, इंटरसेक्शन अलर्ट और रोड नेम डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलती हैं।
फीचर्स और स्टोरेज
स्कूटर में LED हेडलैम्प, LED DRLs, साइड-स्टैंड कट-ऑफ फंक्शन, आंसर बैक फीचर और 21 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है। नई RayZR 125 और RayZR Street Rally की बुकिंग देशभर के डीलरशिप में शुरू हो चुकी है।
नए कलर ऑप्शन
यामाहा ने RayZR के 2025 मॉडल में नए रंग भी पेश किए हैं। RayZR 125 Street Rally अब मैट ग्रे मेटालिक कलर में आएगा, जबकि RayZR 125 Disc वेरिएंट में स्पोर्टी सिल्वर व्हाइट कॉकटेल शेड मिलेगा।