मोंटेरे कार वीक 2025 में लैम्बॉर्गिनी ने अपनी नई सुपरकार Fenomeno (फेनोमेनो) से पर्दा उठा दिया है। यह सीमित-संख्या वाला मॉडल कंपनी के सेंट्रो स्टाइल डिजाइन स्टूडियो के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बनाई गई है। इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ स्टीफन विंकेलमान ने कार की परफॉर्मेंस, डिजाइन और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बातचीत की।
Janmashtami की रौनक पाकिस्तान में भी, दुनिया के किन देशों में पूजे जाते हैं Shri Krishna, जानकर होंगे हैरान
सिर्फ 29 गाड़ियां होंगी तैयार
लैम्बॉर्गिनी फेनोमेनो बेहद एक्सक्लूसिव कार है। कंपनी सिर्फ 29 यूनिट्स बनाएगी और एक ‘जीरो कार’ अपने पास रखेगी। विंकेलमान ने बताया कि इसकी कीमत 3 से 3.5 मिलियन यूरो (करीब 27 से 32 करोड़ रुपये) के बीच होगी। उन्होंने कहा कि लैम्बॉर्गिनी की ऐसी “फिउ-ऑफ” प्रोजेक्ट कारें 2007 से शुरू हुई थीं और अब यह ब्रांड की पहचान का हिस्सा बन गई हैं।
धांसू परफॉर्मेंस और स्पीड
फेनोमेनो पूरी तरह से कार्बन-फाइबर बॉडी के साथ आती है और इसमें कस्टम कलर्स और मैटेरियल के साथ पर्सनलाइजेशन का ऑप्शन है।
- 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 2.4 सेकंड लगते हैं।
- 0 से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 6.7 सेकंड में हासिल हो जाती है।
- इसकी टॉप स्पीड 350 किमी प्रति घंटा से ज्यादा है।
- अब तक का सबसे ताकतवर V12 इंजन
फेनोमेनो को लैम्बॉर्गिनी का अब तक का सबसे पावरफुल इंजन मिला है। इसमें 6.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन दिया गया है, जो 823 hp की ताकत पैदा करता है। इसके साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स भी जुड़े हैं, जिससे कुल आउटपुट 1,064 hp तक पहुंच जाता है।नया 8-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ इंटीग्रेटेड है। फ्रंट एक्सल पर लगी दो ऑयल-कूल्ड मोटर्स टॉर्क वेक्टरिंग और रिजनरेटिव ब्रेकिंग संभालती हैं। 7 kWh की हल्की बैटरी से कार करीब 20 किमी तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोड में चलाई जा सकती है।
Asia Cup 2025: शुभमन गिल की जगह पर संशय, रिंकू सिंह की राह भी मुश्किल – एशिया कप टीम चयन पर टिकी निगाहें
खरीदार पूरी दुनिया से
विंकेलमान ने बताया कि इस कार के ग्राहक किसी एक मार्केट तक सीमित नहीं होंगे। दुनिया भर से चुनिंदा ग्राहक इसे खरीदेंगे। कार के लिए एक ट्रांसपेरेंट एलोकेशन सिस्टम बनाया गया है। जिसमें डीलर्स सीधे टॉप-टियर ग्राहकों तक पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि लगभग सारी कारें पहले ही बिक चुकी हैं।
V12 इंजन का भविष्य
जब उनसे V12 इंजन के भविष्य पर सवाल किया गया तो विंकेलमान ने कहा, “हम V12 को जितना हो सके उतना लंबा बनाए रखना चाहते हैं। कम से कम 2035 तक और शायद उससे भी आगे, अगर सिंथेटिक फ्यूल का सपोर्ट मिला तो।” उन्होंने साफ किया कि कानून और ई-फ्यूल जैसी तकनीकें V12 इंजनों की उम्र बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
स्पेशल एडिशन और Few-Off का फर्क
विंकेलमान ने कहा कि फेनोमेनो को “स्पेशल एडिशन” नहीं कहा जा सकता। उनके मुताबिक, स्पेशल एडिशन सिर्फ कलर या फीचर बदलकर बनाई जाती है। लेकिन Few-Off मॉडल पूरी तरह नए डिजाइन और हाई-इन्वेस्टमेंट के साथ तैयार किए जाते हैं। यह ब्रांड की पोजिशनिंग को मजबूत करने और प्रतिबद्ध ग्राहकों को रिवार्ड देने का तरीका है।