अगर आप भी डेली अप-डाउन के लिए कोई सस्ता, टिकाऊ और स्टाइलिश स्कूटर ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए Honda Activa अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह स्कूटर अपनी शानदार परफॉर्मेंस और किफायती माइलेज के लिए जाना जाता है. अगर आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जरूरी नहीं कि इसे फुल पेमेंट पर खरीदा जाए. आप इसे फाइनेंस भी करा सकते हैं. आइए इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत और EMI प्लान के बारे में जानते हैं.
क्या है Honda Activa 110 की ऑन-रोड कीमत
राजधानी दिल्ली में होंडा एक्टिवा 110 स्कूटर खरीदने के लिए आपको लगभग 95 हजार रुपये खर्च करने होंगे. इसमें एक्स-शोरूम के अलावा आरटीओ शुल्क और इंश्योरेंस अमाउंट शामिल हैं. यह कीमत वेरिएंट और डीलरशिप के आधार पर अलग-अलग हो सकती है.
होंडा एक्टिवा 110 खरीदने के लिए आपको कम से कम 5 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी के अमाउंट के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. क्रेडिट स्कोर अच्छा होने के चलते अगर आपको 9 फीसदी ब्याज दर से 3 साल के लिए लोन मिल जाता है तो आपको हर महीने कम से कम 3 हजार रुपये की EMI देनी होगी.
Honda Activa 110 को Activa 6G के नाम से भी जाना जाता है, यह स्कूटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें 109.51cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7.8 bhp की पावर और 9.05 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज के लिहाज से यह स्कूटर क्लेम्ड 55 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रदर्शन करता है.
कितना है स्कूटर का माइलेज?
इसमें 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और स्कूटर का क्लेम्ड माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है. फीचर्स की बात करें तो Activa 110 में 4.2 इंच का TFT डिजिटल डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सपोर्ट करता है. इसके अलावा, इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और Honda RoadSync ऐप के जरिए कॉल व SMS अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.