आरजे महवश भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक साफ बात नहीं की है और कहा है कि वे सिर्फ दोस्त हैं। फिर भी दोनों की डटिंग अटकलें जारी हैं। अब इसी बीच आरजे महवश ने मुंबई की भारी बारिश को लेकर अपडेट दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मुंबई किसी समंदर से कम नहीं लग रहा है। मुंबई में भारी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण आम जनता ही नहीं बल्कि सितारे भी परेशान हैं। ऐसे में महवश ने हाल ही में खुलासा किया कि वह इस मूसलाधार बारिश में बुरी तरह फंस गई हैं और उन्होंने शहर के लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली World Cup में शामिल होने का मौका
मुंबई की मूसलाधार बारिश में फंसी आरजे महवश
मंगलवार (19 अगस्त) को, आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बाढ़ग्रस्त सड़क और उसमें फंसी एक कार की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘मुंबईवासियों, कृपया सुरक्षित रहें। बाहर न निकलें। बहुत बुरी तरह से फंस के आ रही हूं मैं भी। यह वाकई असुरक्षित और डरावना नजारा है। घर पर रहें। बारिश रुक ही नहीं रही है 4 दिन से।’
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की डेटिंग अफवाह
हाल ही में, चहल से पूछा गया कि क्या आरजे महवश के साथ उनके रिश्ते की खबरों में कोई सच्चाई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके बीच कुछ भी नहीं चल रहा है। राज शमनी के पॉडकास्ट पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र ने बताया, ‘इससे मैं वाकई परेशान हो गया था।’ उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ऑनलाइन निशाना बनाया गया और ट्रोल भी किया। उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों की प्रतिक्रिया के कारण हम साथ में बाहर भी नहीं जा सकते थे। मुश्किल दौर में उन्होंने मेरा साथ दिया और उन्हें इस सब में घसीटते देखना बहुत दुखद रहा है।’ इसके अलावा चहल ने ऑनलाइन वायरल हो रही क्रिसमस डिनर की तस्वीर पर भी बात की और बताया कि उस डिनर में असल में पांच लोग थे, लेकिन तस्वीर को क्रॉप करके दिखाया गया ताकि यह किसी डेट जैसा लगे।
Trump का माइक्रोफोन रह गया ऑन, मैक्रों से Putin पर की गई फुसफुसाहट हुई सार्वजनिक – VIDEO वायरल
आरजे महवश-युजवेंद्र चहल दोस्त या लवर?
महवश और चहल के डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले उस समय उड़ीं जब क्रिकेटर की कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के साथ शादी में खटास आ गई। इसके बाद खबर आई कि युजवेंद्र और धनश्री ने 20 मार्च को तलाक ले लिया। इसके बाद आरजे महवश और युजवेंद्र चहल कई बार साथ नजर आए, जिसके बाद उनके डेट करने की अफवाहें तेज हो गई।