लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे ग्रामीणों के लिए राहत की खबर आई है। फोटकोसेमर–सजापानी–केंदापानी से कर्राडांड होते हुए दुलदुला तक 5 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 5 करोड़ 84 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को बरसात के दिनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कीचड़ और गड्ढों से भरे रास्तों के कारण न तो बच्चों का स्कूल जाना आसान था और न ही मरीजों को अस्पताल ले जाना। अब सड़क बनने से शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार तक पहुंच सुगम होगी।
ये भी पढ़े आईसीसी रैंकिंग से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम गायब, टॉप-100 से भी बाहर, जाने कब हटता है नाम
बरसात में गांव कट-से जाते थे
फोटकोसेमर, सजापानी, केंदापानी और कर्राडांड जैसे गांवों के लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़कें कीचड़ और गड्ढों से भर जाती थीं। कई बार तो हालात ऐसे होते थे कि लोग गांव से बाहर ही नहीं निकल पाते थे। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी, आपात स्थिति में मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता था और बाजार तक पहुंचने में घंटों लग जाते थे।
ये भी पढ़े AI का कमाल: अब मृतकों की आवाज़ को भी किया जा सकेगा ज़िंदा
किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
ग्रामीणों के अनुसार, सड़क बनने के बाद किसानों की सबसे बड़ी समस्या हल हो जाएगी। अभी तक वे अपनी उपज को बाजार तक ले जाने के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन पक्की सड़क बन जाने से यह काम आसान होगा। बेहतर सड़क सुविधा से न सिर्फ किसानों को उचित दाम मिल पाएंगे बल्कि क्षेत्र का स्थानीय व्यापार भी तेज़ होगा।
ये भी पढ़े Car Price Hike: कार खरीदने की सोच रहे हैं? 1 सितंबर से पहले खरीदें, बढ़ने वाली है कीमतें
गांवों को विकासखंड मुख्यालय से जोड़ेगी सड़क
नए मार्ग के बनने से कर्राडांड, केंदापानी और आसपास के कई गांव सीधे दुलदुला विकासखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। इसका असर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा। छात्र अब आसानी से स्कूल और कॉलेज जा सकेंगे और ग्रामीणों को इलाज के लिए बार-बार परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ये भी पढ़े ओला S1 Pro स्कूटर में शख्स ने लगाई आग, सामने आई चौंकाने वाली वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से लंबित यह मांग पूरी होना अब एक नई शुरुआत होगी। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा और समय पर पूरा होगा, ताकि उन्हें लंबे इंतजार के बाद बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। क्या आप मानते हैं कि ग्रामीण इलाकों में सड़क ही विकास की सबसे बड़ी जरूरत है? अपनी राय कमेंट करें और इस खबर को शेयर करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।