छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को और पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राजधानी रायपुर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर में 845 नव पदोन्नत प्राचार्यों की ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें प्राचार्यों को उनकी पदस्थापना का अवसर मिलेगा। नियमावली और वरिष्ठता के आधार पर चयन सुनिश्चित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस पूरी काउंसिलिंग को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए रिक्त पदों की सूची पहले ही सार्वजनिक कर दी गई है।
ये भी पढ़े जशपुर में पूरी हुई ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग, 5.84 करोड़ की लागत से बनेगा नयी सड़क
ऑनलाइन काउंसिलिंग से तय होंगे पदस्थापना स्थल
शिक्षा विभाग ने इस बार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था की है। 20 से 23 अगस्त तक प्रतिदिन दो पालियों में काउंसिलिंग होगी, जहां हर दिन करीब 300 प्राचार्य भाग लेंगे। कुल 845 पदोन्नत प्राचार्यों को इसमें शामिल किया जा रहा है।
- पहली पाली में 150 और दूसरी पाली में 150 प्राचार्यों को बुलाया जाएगा।
- रिक्त पदों की सूची पहले ही विभागीय वेबसाइट पर डाल दी गई है।
- सभी पदोन्नत प्राचार्यों को अपने सेवा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया है।
ये भी पढ़े आईसीसी रैंकिंग से विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम गायब, टॉप-100 से भी बाहर, जाने कब हटता है नाम
वरिष्ठता और प्राथमिकता का होगा पालन
ऑनलाइन काउंसिलिंग में पदस्थापना स्थल तय करते समय वरिष्ठता और विशेष श्रेणियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- सबसे पहले दिव्यांग अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा।
- इसके बाद महिला और फिर पुरुष अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के आधार पर चयन मिलेगा।
- एक वर्ष से कम सेवा शेष रखने वाले प्राचार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित होगा कि हर पात्र व्यक्ति को निष्पक्ष अवसर मिले और किसी प्रकार का पक्षपात न हो।
अनुपस्थितों को मिलेगा अंतिम मौका
काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी राहत की खबर है। अंतिम दिन यानी 23 अगस्त को अनुपस्थित प्राचार्यों को अवसर दिया जाएगा। इसके बाद शासन द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे। आदेश मिलने के 7 दिनों के भीतर सभी प्राचार्यों को पदग्रहण करना होगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।