शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब क्लासरूम पढ़ाई की जगह जंग का मैदान बन गया। बिलासपुर के भारतमाता स्कूल में मंगलवार को हुई चाकूबाजी की घटना ने सभी को दहला दिया। 9वीं कक्षा के आधा दर्जन छात्रों ने 12वीं के छात्र आवेश मिर्जा पर हमला कर दिया। इस बीच बचाने आए उसके दोस्त को भी चाकू मार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन और पुलिस मौके पर पहुँची। दोनों घायल छात्रों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सवाल उठता है – आखिर स्कूलों में लगातार हिंसक घटनाएँ क्यों बढ़ रही हैं?
ये भी पढ़े शहर में फिर चाकूबाजी : पेट्रोल पंप के सामने दो गुटों में विवाद ने लिया हिंसक रूप, वीडियो वायरल
पुराने विवाद ने लिया खौफनाक मोड़
तारबाहर थाना क्षेत्र स्थित भारतमाता स्कूल में रोज की तरह कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। इसी दौरान 12वीं कक्षा का छात्र आवेश मिर्जा पहली मंजिल पर अपने दोस्त से मिलने पहुंचा। तभी 9वीं कक्षा के करीब आधा दर्जन छात्र वहाँ खड़े थे। पुराने विवाद के चलते उन्होंने आवेश से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर पहले उसकी पिटाई की गई और फिर अचानक चाकू से वार कर दिया गया। इसी बीच बीच-बचाव करने आए उसके दोस्त को भी चाकू मार दिया गया।
ये भी पढ़े घर के सामने शराब पीने से रोका, तो चाकू मार दिया; CCTV फुटेज आया सामने
घायल छात्रों का इलाज जारी
घटना में घायल दोनों छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि चोटें गंभीर हैं लेकिन फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर छात्रों के बीच इतना पुराना विवाद क्या था, जिसने इतनी बड़ी वारदात को जन्म दिया।
ये भी पढ़े SBI कर्मचारी से साइबर ठगी: YONO एप चालू कराने के नाम से कर्मचारी के खाते से 7.5 लाख रुपये गायब
पुलिस ने पकड़ा आरोपी छात्र
चाकूबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस और स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुँचे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 9वीं कक्षा के एक आरोपी छात्र को पकड़ लिया। इस मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद से अभिभावकों और छात्रों में डर का माहौल है।
बिलासपुर और रायपुर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएँ
यह कोई पहला मामला नहीं है। 13 अगस्त को बिलासपुर में ही पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से हमला हुआ था। बाइक की टक्कर के विवाद में तीन बदमाशों ने चाकूबाजी की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस भी निकाला। वहीं, 4 जून को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में युवक पर चाकू से दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया गया था। आए दिन हो रही इन घटनाओं ने लोगों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या आप मानते हैं कि स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती और बढ़नी चाहिए? कमेंट करें और शेयर करें। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।