GATE 2026 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बहुत जरूरी खबर है। GATE 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया अब 28 अगस्त 2025 से शुरू होनी है। बता दें कि पहले यह प्रोसेस 25 अगस्त से शुरू होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब उम्मीदवार 28 अगस्त से इसके लिए अपना आवेदन कर सकेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए आवेदन करने हेतु किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरी होती है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं, आइए इस खबर के जरिए इस खबर के जरिए इस सवाल के जवाब से अवगत होते हैं।
ICSI Result 2025: सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- उम्मीदवार की तस्वीर की अच्छी गुणवत्ता वाली इमेज
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर की अच्छी गुणवत्ता वाली इमेज
- स्कैन की गई मान्य फोटो पहचान डॉक्यूमेंट (ID) की कॉपी (केंद्र पर गेट 2026 परीक्षा देते समय मूल रूप से वही आईडी प्रस्तुत करनी होगी)
- कैटेगरी (एससी/एसटी) प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, यदि लागू हो, पीडीएफ प्रारूप में
- यूडीआईडी (अधिमान्य)/दिव्यांगजन प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, यदि लागू हो, पीडीएफ प्रारूप में
- डिस्लेक्सिक प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, यदि लागू हो, पीडीएफ प्रारूप में
- प्रासंगिक अनुलग्नक, यदि लागू हो, पीडीएफ प्रारूप में
Asia Cup 2025: किस चैनल और मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे लाइव मुकाबले, यहां जानें पूरी डिटेल
आवेदन करने की योग्यता
- GATE 2026 के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो वर्तमान में किसी डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में पढ़ रहे हैं।
- जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में डिग्री हासिल कर चुके हैं वे सभी इसके आवेदन कर सकते हैं।
- प्रमाणपत्र प्राप्त उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी परीक्षाएं MoE/AICTE/UGC/UPSC द्वारा BE/BTech/BArch/BPlanning आदि के समकक्ष अनुमोदित हों। जिन कैंडिडेट्स ने फॉरेन में ये योग्यता डिग्री प्रोग्राम हासिल किए हैं/कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
क्या है आवेदन करने की आखिरी तारीख
GATE 2026 के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिना विलंब शुल्क के साथ 28 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों को इस तिथि(28 सितंबर) के उपरांत विलंब शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
कब जारी होगा रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार इस परीक्षा का परिणाम 19 मार्च को जारी किया जाएगा।