Mahindra अपनी पॉपुलर SUV Thar 3-door को नए फेसलिफ्ट वर्जन में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस बार इसके फीचर्स और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, कंपनी ने Thar Roxx 5-door से कई एडवांस फीचर्स लिए हैं और उन्हें 3-डोर थार में शामिल किया है. हालांकि Roxx और Thar दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन 5-डोर वेरिएंट के आने के बाद 3-डोर थार की बिक्री पर असर पड़ा है. ऐसे में ये फेसलिफ्ट मॉडल फिर से ग्राहकों को अट्रैक्ट करने में मदद करेगा.
Vyapam Recruitment: अपेक्स बैंक में भर्ती के लिए 7 सितंबर को होगी परीक्षा
बाहरी डिजाइन में आएंगे बदलाव
- फेसलिफ्ट Mahindra Thar 3-door का एक्सटीरियर पहले से ज्यादा फ्रेश और मॉडर्न लगेगा. इसमें नया बंपर डिजाइन, नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प्स और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे. यह बदलाव SUV को और ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगे, लेकिन इसकी ऑफ-रोडिंग पहचान को बरकरार रखा जाएगा.
इंटीरियर होगा और भी प्रीमियम
- नई Thar 3-door के अंदर सबसे बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें Roxx जैसा नया स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल दिया जा सकता है. पावर विंडो स्विच अब दरवाजों पर होंगे और इंफोटेनमेंट स्क्रीन का साइज भी पहले से बड़ा होगा. इसके अलावा इसमें कई नए कम्फर्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी शामिल की जाएंगी. इस फेसलिफ्ट मॉडल में पहले से ज्यादा कंफर्टेबल सीट्स और प्रैक्टिकल फीचर्स मिलेंगे, ताकि यह न केवल ऑफ-रोडिंग बल्कि डेली यूज के लिए भी ज्यादा अट्रैक्टिव बन सके.
इंजन और परफॉर्मेंस ऑप्शंस
- महिंद्रा Thar 3-door फेसलिफ्ट में इंजन लाइनअप में कोई बदलाव नहीं होगा. इसमें पहले की तरह ही 1.5-लीटर डीजल (RWD मॉडल), 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे. SUV के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों का विकल्प मिलेगा. वहीं 4×4 वेरिएंट भी जारी रहेंगे, जो इसे ऑफ-रोडिंग लवर्स के लिए खास बनाते हैं.
कीमत और लॉन्च डिटेल
- फेसलिफ्ट Thar 3-door की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है. हालांकि, कंपनी इसे Thar Roxx और स्टैंडर्ड 3-डोर थार के बीच का बैलेंस बनाए रखते हुए पेश करेगी. मौजूदा 3-डोर Thar ने कंपनी को नए ग्राहकों तक पहुंचाने में बड़ी मदद की है, लेकिन Roxx 5-door आने के बाद इसकी बिक्री पर असर पड़ा है. अब कंपनी उम्मीद कर रही है कि यह नया फेसलिफ्ट मॉडल ब्रांड की कुल बिक्री को बढ़ावा देगा. आने वाले दिनों में इसके लॉन्च और कीमत से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने आएगी.