नई दिल्ली । सितंबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम जनता की जिंदगी और बजट पर असर डालने वाले कई नियम बदलने जा रहे हैं। आयकर रिटर्न, क्रेडिट कार्ड, पेंशन योजना और एलपीजी गैस की कीमतों से जुड़े ये बदलाव हर वर्ग के नागरिकों को प्रभावित करेंगे। ऐसे में जरूरी है कि लोग इन नियमों की जानकारी समय रहते हासिल कर लें।
आईटीआर फाइलिंग की नई तारीख
आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख पहले 30 जुलाई 2025 थी। अब इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया गया है। जिन लोगों ने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है, उन्हें 15 सितंबर तक यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वरना विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जा सकता है।
पेंशन स्कीम से जुड़ा बदलाव
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) चुनने की आखिरी तारीख अब 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। पहले यह समय सीमा 30 जून तय की गई थी। यानी अब कर्मचारियों के पास इस योजना को चुनने के लिए अतिरिक्त समय है।
क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन
एसबीआई ने अपने कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के लिए नियम बदल दिए हैं। 1 सितंबर 2025 से लागू होने वाले इन नए नियमों के तहत कार्डधारकों को डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइट पर किए गए ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।
एलपीजी और ईंधन कीमतों में बदलाव
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। 1 सितंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सीएनजी, पीएनजी और जेट फ्यूल के दाम भी संशोधित हो सकते हैं।
कुल मिलाकर सितंबर की शुरुआत से लागू होने वाले ये बदलाव आपके बजट, बचत और रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डालेंगे। इसलिए जरूरी है कि समय रहते सभी नियमों की जानकारी लेकर अपनी वित्तीय योजना तैयार कर लें।