रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के सार्वजनिक अवकाश की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह अवकाश 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को निर्धारित किया गया था, लेकिन अब इसे बदलकर 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 6 सितंबर को घोषित सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश को निरस्त कर दिया गया है। अब 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा। वहीं, 6 सितंबर 2025 को पड़ने वाली अनंत चतुर्दशी के लिए पहले से घोषित ऐच्छिक अवकाश (Optional Holiday) यथावत रहेगा, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े CG News : भारी-भरकम बिजली बिल से परेशान युवक, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
ये भी पढ़े रायपुर पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, विभाग और परिजनों में सदमा
सरकार के इस निर्णय से सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थाओं में अवकाश की तिथि में परिवर्तन हुआ है, जिसकी जानकारी संबंधित विभागों को भेज दी गई है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।