पटना, 04 सितंबर 2025।
पटना-गया-डोभी फोरलेन पर बुधवार की देर रात परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच कारोबारियों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी शव वाहन में ही फंस गए।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई –
- राजेश कुमार (निवासी कुर्जी)
- संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर)
- कमल किशोर
- प्रकाश चौरसिया
- सुनील कुमार
सभी मृतक कीटनाशक और कृषि उत्पादों के कारोबारी बताए गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने पीछे से चलते ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक में फंसकर कुछ दूरी तक घसीटती चली गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कटर व क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया।
मनेर थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि मृतकों की पहचान कार में मिले मोबाइल और कागजात से हुई। रात में ही परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे।
लौट रहे थे पटना
मृतक राजेश कुमार के भाई ने बताया कि सभी कारोबारी फतुहा से लौट रहे थे। राजेश की कीटनाशक एजेंसी है और कारोबारी एक साथ बिहटा-सरमेरा रोड से पटना वापस आ रहे थे। रास्ते में अचानक कार की टक्कर ट्रक से हो गई।
पुलिस के मुताबिक, हादसा संभवत: तेज रफ्तार के कारण हुआ।