जशपुर। जिले के वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण कुमार पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष का राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। रायपुर स्थित राजभवन दरबार हॉल में आयोजित समारोह में माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव की उपस्थिति में उन्हें सम्मान पत्र, मोमेंटो और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रवीण कुमार पाठक ने वर्ष 1986-87 से अपने शिक्षकीय जीवन की शुरुआत की। एम.कॉम स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्ण करने के बाद उन्होंने शिक्षण को ही अपना करियर चुना। इनके पिता स्वर्गीय चंद्रिका पाठक और मामा श्री करम दयाल मिश्रा स्वयं शिक्षक रहे, जिनसे प्रेरित होकर इन्होंने शिक्षा सेवा का मार्ग अपनाया।
जिले के वनांचल ग्रामों से लेकर वर्तमान में विकासखंड मनोरा तक अपनी सेवाएं देते हुए प्रवीण पाठक ने न सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया, बल्कि खेल, पर्यावरण, पूर्व-व्यावसायिक शिक्षा, शिक्षक-छात्र समन्वय और बालिका शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी लगातार नवाचार किए।
इनके विद्यालय में पिछले चार वर्षों से सक्रिय व्हाट्सएप ग्रुप अभिभावकों को शिक्षा से जोड़े रखने का माध्यम बना, जिसके जरिए घर बैठे ही वे जान पाते हैं कि बच्चों को प्रतिदिन क्या पढ़ाया गया। विद्यालय के बैंड और परेड पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। वहीं क्विज, बाल सांसद, गणित दिवस, वृक्षारोपण, मातृ/अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन और ‘गर्ल्स पावर’ जैसे कार्यक्रमों ने बच्चों, खासकर छात्राओं में आत्मविश्वास जगाने का काम किया।
प्रवीण पाठक के नेतृत्व और नवाचारी प्रयासों ने विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श बनाया है। अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ उनकी गहरी आत्मीयता ने उन्हें हर वर्ग का प्रिय बना दिया है।
जशपुर के लिए यह गर्व का क्षण है कि जिले का एक समर्पित शिक्षक अपने योगदान और नवाचारों के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुआ है।