महासमुंद : बागबाहरा वनपरिक्षेत्र में नर भालू का शव मिला है. वन्य प्राणी के शिकार के लिए लगाए गए करंट तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है.
व्यापम ने जारी किए आरक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र
सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू के शव को अवराडबरी वन डिपो लेकर आ गई है. वहीं मामले में संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट फिर हैक, पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए लगाया आपत्तिजनक पोस्टर
जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 179 में करंट लगने से एक नर भालू की मौत हुई है. मृत भालू की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से भालू का टूटा हुआ जबड़ा और दांत बरामद किया है. इस मामले में वन विभाग जल्द ही खुलासा करेगा.