कोरबा: एसईसीएल मेन रोड पर स्थित रिटायर्ड कर्मचारी के घर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरी DAV पब्लिक स्कूल के सामने रहने वाले रामाकांत शर्मा के मकान में हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और तीन आलमारियां तोड़ डालीं। वहीं, एसईसीएल कॉलोनी के पंप हाउस स्थित आवास में चोरों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है। राजनांदगांव में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवल साहू के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पार कर दिए।
CG Crime News : स्कूल कैंपस में शराब पार्टी के दौरान दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या
पहला मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रामाकांत शर्मा सी-54 क्वार्टर में रहते हैं। वे दो महीने पहले ही एसईसीएल मानिकपुर खदान से फिटर पद से रिटायर हुए हैं। उनकी पत्नी भी घर पर रहती हैं। दोनों बच्चे पुणे में नौकरी करते हैं। दंपती अपने बच्चों से मिलने पुणे गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर पर धावा बोल दिया और CCTV कैमरे को भी तोड़कर ले गए। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। साथ ही मकान मालिक को वीडियो कॉल कर मामले की जानकारी दी। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मकान मालिक के लौटने के बाद ही चोरी गए सामान और उनकी कीमत का पता चल सकेगा। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
CG में झंडा विवाद : प्रधान आरक्षक-आरक्षक लाइन अटैच, दो लोगों पर FIR
दूसरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। राजनांदगांव में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नवल साहू के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात पार कर दिए। नौकरानी रामकुमारी के मुताबिक, दो दिन पहले घर की साफ-सफाई के लिए आई थी। तब सब कुछ सुरक्षित था। सोमवार सुबह जब वह घर पहुंची तो ताला टूटा मिला। यह इसी घर में चौथी चोरी की वारदात है। इससे पहले तीन बार आंगन में रखी स्पोर्ट्स साइकिल चोरी हो चुकी है। घर के बाहर खड़ी एक्टिवा की चाबी अंदर होने के बावजूद चोर उसे नहीं ले गए। चोरी का सही आंकलन नवल साहू के आने के बाद ही हो पाएगा। फोन पर उन्होंने बताया कि दराज में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवरात गायब हैं। सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। कोरबा एसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच जारी है।