नई दिल्ली/रांची:
देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के संयुक्त अभियान में रांची के इस्लामनगर इलाके से संदिग्ध आतंकी अजहर दानिश को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, दिल्ली से मुंबई निवासी आतंकी आफताब को भी दबोचा गया है। दोनों आतंकी देश में बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी में थे।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों की टीमों ने देशभर में 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। इस दौरान करीब आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ चल रही है। इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया था, ताकि आतंकी नेटवर्क के सभी तार एक साथ पकड़ में आ सकें।
गिरफ्तार अजहर दानिश उर्फ दानिश अजहर के खिलाफ दिल्ली में पहले से मामला दर्ज था। उसकी तलाश दिल्ली पुलिस को लंबे समय से थी। जैसे ही उसके रांची में होने की पुष्टि हुई, वहां एक संयुक्त टीम भेजी गई और उसे इस्लामनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि दानिश सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड चैट के जरिए आईएसआईएस नेटवर्क से जुड़ा था और लगातार संपर्क में था।उधर, दिल्ली से गिरफ्तार आफताब मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है और कथित तौर पर वह भी कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ। उसके कब्जे से कई संदिग्ध दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और आतंकी साजिश से जुड़े सुराग मिले हैं।
पूरी कार्रवाई को एक व्यापक आतंकी मॉड्यूल के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े लोग शामिल हैं। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ये आतंकी विशेष दिन या मौके पर बड़े हमलों की योजना बना रहे थे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इनके नेटवर्क, फंडिंग सोर्स और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही हैं।इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय राजधानी समेत प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है।
इस ऑपरेशन ने न सिर्फ एक संभावित बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते विफल किया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत में आतंकी नेटवर्क सक्रिय रहने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि, हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होने दे रही हैं।
#ISISModule #DelhiPolice #Ranchi #TerrorArrest #NationalSecurity #BreakingNews