CBSE 2026: प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां जानिए लास्ट डेट
रायपुर: मंडल के रेलवे स्टेशनों पर अब एयरपोर्ट की तर्ज पर ब्रांडेड कंपनियों की दुकानें खुलेंगी, जहां यात्रियों को अच्छी क्वालिटी के कपड़े, जूते, छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद, शिल्पकला और अन्य प्रीमियम वस्तुएं मिलेंगी। इसके लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रेलवे मंडल के वरिष्ठ DCM अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, भाटापारा और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशनों पर गैर-किराया राजस्व नीति के अंतर्गत ये आउटलेट्स स्थापित किए जाएंगे। इन दुकानों में सैमसोनाइट, वीआईपी, सफारी, अमेरिकन टूरिस्टर जैसे यात्रा सहायक सामान के साथ-साथ एरो, वैन ह्यूसन, बीबा, पीटर इंग्लैंड, नाइकी, एडिडास, प्यूमा, रीबॉक जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के परिधान और जूते उपलब्ध होंगे।
जनजातीय मंत्रालय और कोल इंडिया के बीच समझौता, 76 एकलव्य स्कूलों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के स्थानीय प्रीमियम ब्रांड्स जैसे हथकरघा, जनजातीय कला, हर्बल उत्पाद और शिल्पकला को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने की उम्मीद है।
रेलवे ने साफ किया है कि इन आउटलेट्स में खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं होगी और दुकानें बोली प्रक्रिया के माध्यम से चुनी जाएंगी। प्रारंभिक करार 5 वर्ष के लिए होगा, जिसे प्रदर्शन के आधार पर 9 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।
ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़: दिल्ली और रांची से दो आतंकी गिरफ्तार, 12 जगहों पर छापेमारी
रायपुर रेलवे स्टेशन में अब तक कपड़े और जूते जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं। इन ब्रांडेड दुकानों के खुलने से न केवल यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे, बल्कि रेलवे का गैर-किराया राजस्व भी बढ़ेगा। रेलवे का लक्ष्य है कि केवल बड़े, भरोसेमंद और प्रतिष्ठित ब्रांड ही यहां दुकान खोलें, खासकर जिनका एयरपोर्ट या मॉल में अनुभव हो।
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से यात्रियों को बेहतर सेवा मिलेगी और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और आर्थिक वृद्धि में भी मदद मिलेगी।
दर्जनभर नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रोकी, प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं
#RailwayShops #RaipurRailway #BrandedOutlets #ChhattisgarhHandicrafts #TravelConvenience