जशपुरनगर, 10 सितम्बर 2025।
जिले की तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। आगामी दिनों में इन सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इससे आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी।
जिले में जिन प्रमुख सड़कों का निर्माण होना है, उनमें –
- बागबहार-कोतबा मार्ग (लंबाई 13.20 किमी) – केंद्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा। परियोजना की अनुमानित लागत 37 करोड़ 47 लाख 87 हजार रुपये है।
- लुडेग-तपकरा-लावाकेरा मार्ग (एस.एच.-04) (लंबाई 41.00 किमी) – इस मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 99 करोड़ 98 लाख 71 हजार रुपये खर्च होंगे।
- जशपुर-आस्ता-कुसमी मार्ग (लंबाई 28.00 किमी) – केंद्रीय सड़क निधि योजनांतर्गत इस सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत है। परियोजना की लागत 33 करोड़ 59 लाख 67 हजार रुपये तय की गई है।
विकास और संपर्क को बढ़ावा
इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर जिले की सड़क व्यवस्था मजबूत होगी। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क बेहतर होगा, व्यापार एवं आवागमन सुगम होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।