दुर्ग: भिलाई के कैंप वन इलाके में दो युवकों का अपहरण हुआ है. दोनों भाई मिलकर शुभम एग रोल सेंटर के नाम से दुकान चलाते हैं. किडनैपर्स दोनों भाइयों को कार में अगवा कर लिया. पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है.
जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार, दो फरार
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को भिलाई के सुभाष चौक में एग रोल दुकान वाले विष्णु साव और शुभम साव का अपहरण कर लिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यूपी पासिंग कार से चार लोग पहुंचे थे. उन्होंने दोनों भाइयों को कार में भरा और अगवा कर अपने साथ ले गए.शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपहरण का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.