फेस्टिव सीजन आते ही बाजार और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त ऑफर्स और डिस्काउंट की बाढ़ आ जाती है. लोग शॉपिंग करने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं लेकिन यही उत्साह कई बार बड़ी गलती साबित हो सकता है. क्योंकि इस दौरान साइबर ठग सक्रिय हो जाते हैं और नकली वेबसाइट्स, फर्जी लिंक और लुभावने डिस्काउंट के जरिए ग्राहकों को ठगने में जुट जाते हैं.
अक्सर लोग जल्दबाजी में बिना जांचे-परखे किसी भी साइट से खरीदारी कर बैठते हैं और भारी नुकसान झेलते हैं. असली वेबसाइट्स जैसी दिखने वाली फेक साइट्स लोगों से पैसे ऐंठने का सबसे आसान तरीका बन चुकी हैं. ऐसे में खरीदारी करने से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आप सही वेबसाइट या आधिकारिक ऐप पर ही शॉपिंग कर रहे हैं.
कई बार स्कैमर्स बेहद आकर्षक ऑफर्स दिखाकर ग्राहकों को फंसाते हैं. जैसे महंगे स्मार्टफोन या गैजेट्स को बेहद कम कीमत पर बेचने का लालच देते हैं. जबकि असलियत में ऐसे प्रोडक्ट या तो नकली होते हैं या फिर डिलीवर ही नहीं किए जाते. इसलिए हमेशा डील्स पर भरोसा करने से पहले उनके सोर्स की जांच करें और सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म्स से ही खरीदारी करें.
शॉपिंग करते समय पेमेंट मोड पर भी सावधानी बरतना जरूरी है. किसी भी संदिग्ध लिंक या अनजान वॉलेट में पैसा भेजना जोखिम भरा हो सकता है. सुरक्षित विकल्पों जैसे UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. साथ ही, प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग्स पढ़ना भी जरूरी है ताकि फेक विक्रेताओं से बचा जा सके.
AIIMS Recruitment 2025: एम्स में निकली बंपर भर्ती, लाखों की सैलरी के साथ बेहतरीन करियर मौका
सबसे अहम बात यह है कि कभी भी अपनी बैंक डिटेल्स, OTP या पर्सनल जानकारी किसी के साथ साझा न करें. असली कंपनियां इस तरह की जानकारी मांगती ही नहीं हैं. थोड़ी सी सावधानी आपको फेस्टिव ऑफर्स के दौरान होने वाली ऑनलाइन ठगी से बचा सकती है और शॉपिंग का मज़ा दोगुना कर सकती है.
ऐसे में कभी भी फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए. क्योंकि आपकी एक गलती आपको लाखों रुपये की चपत लगा सकती है. इसके अलावा आपकी पर्सनल जानकारी भी ठगों के पास पहुंच सकती है जिससे आपके साथ बाद में भी धोखाधड़ी हो सकता है. इसीलिए ऑनलाइन शॉपिंग के समय हर चीज को अच्छे से जांच-परख के ही ऑर्डर करना चाहिए.