भारत में मिडिल क्लास फैमिली के लिए CNG कारें सबसे भरोसेमंद विकल्प बन चुकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह-बेहतरीन माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट और किफायती फ्यूल है. दरअसल, पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG कारें ज्यादा माइलेज देती हैं और चलाने में भी सस्ती पड़ती हैं. 2025 में कई ऑटो कंपनियों ने अपने CNG मॉडल्स पेश किए हैं. इनमें से 10 लाख रुपये से कम बजट वाली टॉप 5 CNG कारें ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. आइए विस्तार से इन कारों के बारे में जानते हैं.
RBI Note Press Jobs: आरबीआई नोट प्रेस में नौकरी का मौका, ग्रेजुएट्स कर सकते हैं आवेदन
1. Maruti Suzuki Swift CNG
- Maruti Suzuki Swift CNG इंडियन मार्केट की पॉपुलर हैचबैक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.20 लाख से 9.20 लाख रुपये तक जाती है. CNG मोड में यह 32.85 Km/kg का माइलेज देती है. सेफ्टी के लिए इसमें अब सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं. वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. स्टाइलिश डिजाइन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के चलते यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
2. Hyundai Grand i10 Nios CNG
- Grand i10 Nios CNG एक स्टाइलिश और प्रीमियम हैचबैक है. इसकी कीमत 7.75 लाख से 8.38 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि यह 27 Km/kg का माइलेज देती है. यह 1.2-लीटर Bi-Fuel पेट्रोल+CNG इंजन के साथ आती है. फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और 6 एयरबैग्स शामिल हैं. इसका स्मूथ ड्राइविंग अनुभव और हाई-क्वालिटी इंटीरियर इसे खासकर युवाओं के लिए अट्रैक्टिव बनाता है.
3. Tata Punch CNG
- अगर आप SUV चाहते हैं तो Tata Punch CNG आपके लिए सही चॉइस हो सकती है. इसकी कीमत 7.30 लाख से 10.17 लाख रुपये के बीच है. ARAI के मुताबिक यह 26.99 Km/kg का माइलेज देती है. इसमें डुअल सिलेंडर CNG टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग और मजबूत बॉडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. माइक्रो-SUV डिजाइन और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स इसे कम बजट में बेस्ट SUV बनाते हैं.
- SSC CGL 2025 Tier-1 परीक्षा स्थगित, इन सेंटरों के छात्रों को देना होगा दोबारा एग्जाम
4.Maruti Suzuki WagonR CNG
- Maruti Suzuki WagonR CNG भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार है. इसकी कीमत 6.69 लाख से 7.14 लाख रुपये तक जाती है. इसका 34.05 Km/kg माइलेज इसे डेली कम्यूटर्स के लिए बेहद खास बनाता है. 1.0-लीटर K-Series इंजन के साथ यह कार कम मेंटेनेंस और Maruti के बड़े सर्विस नेटवर्क की वजह से मिडिल क्लास का फेवरेट विकल्प है.
5. Nissan Magnite CNG
- Nissan Magnite CNG एक प्रीमियम और स्टाइलिश SUV है. इसकी कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 27.6 Km/kg का माइलेज देती है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और 6 एयरबैग्स शामिल हैं. इसका स्टाइलिश डिजाइन और वैल्यू-फॉर-मनी पोजिशनिंग इसे इस लिस्ट में खास बनाते हैं. हालांकि, निसान का सर्विस नेटवर्क सीमित है, जिससे छोटे शहरों में थोड़ी दिक्कत आ सकती है.