भारत में बाइक सेगमेंट पर GST में बड़ा बदलाव किया गया है. अब 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इसका सीधा असर Royal Enfield जैसी कंपनियों पर पड़ा है. जहां 350cc तक की बाइक्स सस्ती हो रही हैं, वहीं 350cc से ज्यादा पावरफुल बाइक्स पर GST बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, जिससे वे और महंगी हो जाएंगी. फेस्टिवल सीजन 2025 से पहले यह कटौती ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि Royal Enfield की Bullet 350 और Hero Splendor Plus जैसी बाइक्स की कीमतें अब कम होने जा रही हैं.
CBSE का नया नियम: अब स्कूल की अनुमति के बिना नहीं ले पाएंगे अतिरिक्त विषय
Bullet 350 कितनी हुई सस्ती?
- Royal Enfield की आइकॉनिक बाइक Bullet 350 की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 1,76,625 से शुरू होती है. GST कटौती के बाद इसकी शुरुआती कीमत लगभग 1.58 लाख हो सकती है. यानी ग्राहकों को इस बाइक पर करीब 17,000 तक का फायदा मिलेगा. Bullet 350 हमेशा से Royal Enfield की सबसे भरोसेमंद और क्लासिक डिजाइन वाली बाइक मानी जाती है. अब कीमत कम होने से यह और भी ज्यादा किफायती विकल्प बन जाएगी.
Hero Splendor कितनी सस्ती हुई?
-
Hero MotoCorp ने भीअपनी पॉपुलर बाइक Splendor Plus XTEC Disc Brake Variant की कीमत कम कर दी है. दिल्ली में इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 83,461 थी. GST में 10% की कटौती के बाद कीमत में लगभग 7,900 की कमी आएगी. यानी अब इसकी नई कीमत करीब 75,561 होगी.
- Gold Price: सोने की कीमतों में गिरावट… फेड की घोषणा से पहले 10 ग्राम पर इतना हुआ भाव, चांदी भी हुई सस्ती
कौन-सी बाइक ज्यादा किफायती?
- अगर कीमत की बात करें तो दोनों बाइक्स पर अच्छी-खासी बचत होगी. Bullet 350 की कीमत करीब 17,000 रुपये कम होगी, जबकि Hero Splendor Plus की कीमत 75 हजार 561 रुपये तक हो जाएगी. हालांकि, दोनों बाइक्स का सेगमेंट और टारगेट ऑडियंस अलग है. Bullet 350 उन लोगों के लिए है जो एक किफायती और सिंपल Royal Enfield बाइक चाहते हैं. वहीं Hero Splendor Plus परफॉर्मेंस और कम्यूटर बाइक के तौर पर पसंद करने वाले युवाओं के लिए बेस्ट चॉइस है.