सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की सभी इकाइयों — यूबीएल, आईबीएल, एसडीपीएल, एनडीपीएल, एसआईएल, एसपीआईपीएल और एसटीआईपीएल — में भगवान विश्वकर्मा जयंती बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल के प्रेरणादायी निर्देशन में सभी प्लांट निदेशक, प्लांट हेड, अधिकारीगण, कर्मचारी और श्रमिक एक साथ शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन श्री प्रदीप अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “भगवान विश्वकर्मा श्रम, कौशल और सृजनशीलता के प्रतीक हैं। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर हमें श्रेष्ठता की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करना है।”
वाइस चेयरमैन श्री विशाल अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि “सफलता तभी संभव है जब हम सब एकजुट होकर एक लक्ष्य की दिशा में कार्य करें। मेहनत और समर्पण ही हमारे समूह की पहचान है।”
सीईओ श्री आशीष सेठी ने सभी कर्मचारियों को मेहनत और लगन से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि निरंतर प्रयास ही प्रगति का आधार है।
सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों और श्रमिकों का आभार व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि “हम सबको भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों पर चलते हुए सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज को दुनिया की अग्रणी कंपनी बनाना है।”
पूरे आयोजन में उल्लास, एकता और प्रेरणा का वातावरण रहा, जिसमें कर्मचारियों और श्रमिकों की सक्रिय भागीदारी ने इस पर्व को विशेष बना दिया।