आधार कार्ड से जुड़े करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी राहत की खबर है। UIDAI Aadhaar Update को अब और आसान बनाने जा रहा है। जल्द ही आधार धारक अपने मोबाइल नंबर और पते (Aadhaar Address Update) को घर बैठे ही आधार ऐप के जरिए अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए न तो आधार एनरोलमेंट सेंटर जाने की जरूरत होगी और न ही दस्तावेज़ ले जाने या लंबी कतारों में लगने की परेशानी रहेगी। यह नई सुविधा खास तौर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी।
अब नहीं लगेंगे आधार सेंटर के चक्कर
फिलहाल आधार में मोबाइल नंबर या पता बदलवाने के लिए आधार सेंटर जाना जरूरी होता है, जहां पहचान सत्यापन और डॉक्यूमेंट जमा करने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। UIDAI की नई डिजिटल सुविधा के जरिए यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस हो जाएगी। इससे समय की बचत होगी और आधार सेवाएं आम लोगों के लिए ज्यादा सुलभ बनेंगी।
आधार ऐप से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन
UIDAI ने X (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी है कि Aadhaar App Update के तहत डिजिटल ऑथेंटिकेशन की सुविधा जोड़ी जा रही है। एड्रेस अपडेट पूरी तरह ऑनलाइन किया जा सकेगा, जबकि मोबाइल नंबर बदलने के लिए OTP वेरिफिकेशन और फेस ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल होगा। लाइव फेस डेटा को UIDAI रिकॉर्ड से मिलाकर पहचान सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सुरक्षा और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।
ऐसे होगा ऑनलाइन आधार अपडेट प्रोसेस
नई व्यवस्था में दो-स्तरीय वेरिफिकेशन होगा। पहले यूजर के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, फिर ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा। इसके बाद यूजर को आधार नंबर दर्ज करना, भाषा चुनना और एक 6-डिजिट सिक्योरिटी PIN सेट करना होगा। खास बात यह है कि इस पूरी प्रक्रिया में किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UIDAI का यह कदम आधार सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली बनाने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। आने वाले दिनों में यह सुविधा लॉन्च होते ही लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

