कोरबा जिले के बुका पिकनिक स्पॉट पर शुक्रवार की सुबह एक दुखद घटना हुई। महिला समिति द्वारा संचालित मछली पालन इकाई में कार्यरत 24 वर्षीय आशीष मरावी काम के दौरान गहरे पानी में गिर गए और 24 घंटे की मशक्कत के बाद उनका शव बाहर निकाला गया। घटना बांगो थाना क्षेत्र में हुई। आशीष अपने दो साथियों के साथ फाउटिंग हाउस पर काम कर रहे थे। हादसे के बाद मौके पर मौजूद साथी उन्हें बचाने के लिए पानी में कूदे, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जशपुर में तिरुपति ज्वेलर्स का लकी ड्रा बना चर्चा का विषय, ग्राहकों की किस्मत चमकी, देखें किसे मिले शानदार इनाम
कैसे हुआ हादसा
शुक्रवार सुबह आशीष अपने दो साथियों के साथ बुका डैम के फाउटिंग हाउस पर रस्सी के सहारे काम करने गए थे। काम खत्म होने के बाद जैसे ही तीनों वापस लौट रहे थे, अचानक आशीष की तबीयत बिगड़ी और वह गहरे पानी में गिर गए। दोस्तों ने तुरंत बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई और पानी की धाराओं के कारण वह बाहर नहीं आ सके। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने 24 घंटे की खोजबीन के बाद 20 फीट गहरे पानी से उनका शव बाहर निकाला। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

