सिमगा, 10 सितम्बर 2025।
जिले में नाबालिग से दुष्कर्म और दो अलग-अलग ठगी मामलों में आरोपी जयप्रकाश मिश्रा (उम्र 44 वर्ष, निवासी रामानुज कॉलोनी, शहडोल, मध्यप्रदेश) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर तीन गंभीर अपराध दर्ज किए गए थे, जिनकी त्वरित विवेचना कर कार्रवाई की गई।
पहला मामला: नाबालिग से दुष्कर्म
2 सितम्बर की रात आरोपी जयप्रकाश मिश्रा ने भूत-प्रेत भगाने का झांसा देकर एक घर में प्रवेश किया और चाकू की नोक पर नाबालिग बालिका के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस मामले में थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 489/2025 धारा 64, 65, 351(2), 331(8) बीएनएस, पाक्सो एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।
दूसरा मामला: झाड़-फूंक के नाम पर ठगी
30 अगस्त को कॉलेज से लौट रही एक युवती को आरोपी ने बहकाकर कहा कि उसके ऊपर भूत-प्रेत का साया है और जान का खतरा है। स्वयं को सिद्धि प्राप्त व्यक्ति बताकर उसने पूजा-पाठ के नाम पर युवती से 18,600 रुपये अलग-अलग क्यूआर कोड के माध्यम से ठगे। इस मामले में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
तीसरा मामला: चॉइस सेंटर में ठगी
7 सितम्बर को आरोपी एक चॉइस सेंटर में गया और स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए तत्काल पैसे भेजने का बहाना बनाया। इस दौरान युवती से अलग-अलग क्यूआर कोड के जरिए 85,500 रुपये डलवाए और फिर फरार हो गया। इस पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 491/2025 धारा 318(4), 319(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।
पुलिस की कार्रवाई
तीनों मामलों में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन और थाना सिमगा पुलिस की तत्परता से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।