भारत सरकार ने जीएसटी ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए ऑटो सेक्टर को राहत दी है. अब छोटी कारों और मिड-साइ. वाहनों पर टैक्स दर घटाकर 18% कर दी गई है, जबकि लग्जरी कारों और बड़ी SUVs पर 40% टैक्स लगेगा. खास बात ये है कि पहले लगने वाला उपकर (सेस) हटा दिया गया है. इससे छोटी कारों के दामों में भारी गिरावट और बड़ी गाड़ियों में भी मामूली कमी देखी जाएगी.
CG News : फर्जी पुलिसकर्मी ने 10 साल तक गृह विभाग को दिया चकमा, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
छोटी कारों पर सबसे ज्यादा असर
- नई टैक्स व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा छोटी कारों को होगा. पहले 4 मीटर से कम लंबाई और छोटे इंजन वाली गाड़ियों पर 29-31% तक टैक्स लगता था, अब यह घटकर 18% हो गया है. इसका मतलब है कि कार की एक्स-शोरूम कीमत में 12-12.5% तक की गिरावट आ सकती है. उदाहरण के तौर पर, 5 लाख रुपये की कार अब करीब 4.38 लाख रुपये में मिल सकती है.
पॉपुलर कारें जो होंगी सस्ती
- मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 अब पहले से लगभग 42,000 रुपये सस्ती हो जाएगी. इसकी कीमत 4.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से घटकर करीब 3.81 लाख रुपये हो सकती है.
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर पर भी 18% टैक्स लागू होगा. अनुमान है कि दोनों कारों की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक घट जाएगी.
- हुंडई ग्रैंड i10 का दाम करीब 47,000 रुपये घटेगा. इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से घटकर लगभग 5.51 लाख रुपये रह सकती है.
- मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की कीमत 4.26 लाख रुपये से घटकर करीब 3.83 लाख रुपये हो जाएगी.
- टाटा टियागो की शुरुआती कीमत करीब 50,000 रुपये घटेगी. पहले यह 5.65 लाख रुपये में मिलती थी, अब 5.15 लाख रुपये से शुरू होगी.
- रेनो क्विड पर भी असर पड़ेगा और यह लगभग 40,000 रुपये सस्ती हो सकती है.
- टाटा नेक्सन, जो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है, अब 80,000 रुपये तक सस्ती हो सकती है.
Raipur Drugs Case: मुंबई-गोवा से रायपुर तक नव्या और विधि का हाई-प्रोफाइल पार्टी नेटवर्क बेनकाब
बड़ी SUV और लग्जरी कारों पर भी बदलाव
- बता दें कि बड़ी गाड़ियों और SUVs पर अब 40% जीएसटी लगेगा. पहले इन पर 45-50% तक टैक्स वसूला जाता था. इसका मतलब है कि अब महिंद्रा थार, स्कॉर्पियो, हुंडई क्रेटा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कारों की कीमतों में 3% से 10% तक की कमी आएगी. हुंडई क्रेटा पर पहले 43% टैक्स लगता था, अब यह घटकर 40% रह गया है. इसकी कीमत में करीब 3% की कमी होगी. महिंद्रा थार पर पहले 45-50% तक टैक्स लगता था, अब केवल 40% लगेगा, जिससे यह लाइफस्टाइल SUV भी सस्ती होगी. महिंद्रा स्कॉर्पियो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों पर भी 50% टैक्स की जगह अब केवल 40% जीएसटी लगेगा.
- बता दें कि GST 2.0 से छोटी और मिड साइज कारें ज्यादा किफायती हो गई हैं. इससे एंट्री-लेवल बाजार को बढ़ावा मिलेगा और उपभोक्ताओं को बड़ी बचत होगी. वहीं, बड़ी SUVs और लग्जरी कारों की कीमतों में मामूली कमी आएगी