अपराध का ग्राफ छत्तीसगढ़ में थमने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन चोरी, हत्या और लूट की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में धमतरी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने अब सीधे ATM मशीनों पर हाथ साफ करने की कोशिश शुरू कर दी है। महिमा सागर वार्ड में देर रात दो शराबी युवकों ने हिटाची एटीएम मशीन पर गैती और टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हालांकि आरोपी कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच सके, लेकिन मशीन को पूरी तरह नुकसान पहुंचा दिया। सुबह जब ATM स्टाफ मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर हैरान रह गए।
ये भी पढ़े झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, कल से बदल जाएंगे दाम
चोरों के बढ़ते हौसले: ATM को बनाया निशाना
धमतरी जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महिमा सागर वार्ड में स्थित Hitachi ATM को दो युवकों ने निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी शराब के नशे में धुत थे और उनके पास गैती व टंगिया जैसे धारदार औजार थे। देर रात करीब 2 बजे उन्होंने एटीएम मशीन पर हमला बोल दिया।काफी देर तक जोर आजमाइश के बाद भी आरोपी कैश बॉक्स तक नहीं पहुंच पाए। मशीन की ताबड़तोड़ तोड़फोड़ में एटीएम की स्क्रीन, बॉडी और सिक्योरिटी सिस्टम पूरी तरह खराब हो गया।
ये भी पढ़े सरगुजा के ऋषभ यादव ने NEET 2025 में रचा इतिहास, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में हुआ चयन
ATM में डेढ़ लाख रुपये कैश, लेकिन चोर नाकाम
सूत्रों के अनुसार, उस समय ATM मशीन में लगभग 1.5 लाख रुपये कैश मौजूद था। लेकिन चोरों के तमाम प्रयासों के बावजूद वे पैसे तक पहुंचने में नाकाम रहे। घटना की जानकारी तब सामने आई जब सुबह एटीएम कर्मचारी रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे। टूटी-फूटी मशीन और बिखरे हुए हिस्सों को देखकर उनके होश उड़ गए। यह घटना न केवल बैंक के लिए बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। अगर आरोपी कैश निकालने में सफल हो जाते तो लाखों का सीधा नुकसान होता।
ये भी पढ़े छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 50 करोड़ का मॉल जप्त
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं, जिसमें दोनों आरोपियों की पहचान स्पष्ट दिखाई दे रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में दबिश भी दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय ATM बूथ पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होती, जिसकी वजह से चोरों के हौसले बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़े ₹30 हजार सैलरी वाले भी खरीद सकते हैं Electric Car! जानिए देश की सबसे सस्ती EV की पूरी जानकारी
अपराधियों के बढ़ते हौसले से दहशत
यह घटना सिर्फ धमतरी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए चिंताजनक है। आए दिन चोरी, लूट, हत्या और चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई हैं। धमतरी एटीएम चोरी प्रयास ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस रात्रि गश्त और कड़ी कर दे तो ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सकती है। वहीं बैंक प्रबंधन को भी चाहिए कि वह रात में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी अनिवार्य करे और एटीएम बूथों पर आधुनिक सिक्योरिटी सिस्टम लगाए।
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।