बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में उस वक्त हलचल मच गई, जब अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके करोड़ों फैन्स को भावुक कर दिया। अपनी आवाज से हर जज़्बात को ज़िंदा कर देने वाले अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने का ऐलान किया है। इस खबर के सामने आते ही फैन्स में बेचैनी और उदासी साफ नजर आने लगी। हर किसी के मन में एक ही सवाल है – क्या वाकई अरिजीत सिंह अब फिल्मों के लिए नहीं गाएंगे? उनका यह फैसला इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
“अब कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा” – अरिजीत सिंह
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि एक सिंगर के तौर पर अब वे कोई नया प्लेबैक असाइनमेंट नहीं लेंगे। उन्होंने अपने सफर को शानदार बताते हुए फैन्स के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा—“ये नहीं हो सकता”, तो किसी ने कहा—“ये हैं अरिजीत सिंह, जो दूसरों के लिए रास्ता बनाते हैं।”

म्यूजिक से रिश्ता रहेगा बरकरार
हालांकि, अरिजीत सिंह ने साफ किया है कि वे म्यूजिक से पूरी तरह दूर नहीं हो रहे हैं। वे आगे इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि पुराने कमिटमेंट्स पर काम जारी है और फैन्स को आने वाले समय में नए गाने सुनने को मिल सकते हैं, जिनमें 2026 में रिलीज होने वाले गाने भी शामिल हैं। इससे साफ है कि आवाज वही रहेगी, बस मंच बदल जाएगा।
‘तुम ही हो’ से बदली किस्मत, बने सुपरस्टार
अरिजीत सिंह के करियर का टर्निंग पॉइंट 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ का गाना ‘तुम ही हो’ रहा, जिसने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इससे पहले वे 2005 में रिएलिटी शो फेम गुरुकुल में नजर आए थे।
‘चाहूं मैं या ना’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘रब्ता’, ‘गेरुआ’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसे गानों ने उन्हें हर दिल की आवाज बना दिया। हाल ही में फिल्म बैटल ऑफ गलवान का गाना ‘मातृभूमि’ भी खूब सराहा गया। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।


