Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज अगले महीने से होना है। इस बीच टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एशिया कप 2025 के मैचों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। टूर्नामेंट के 19 में से 18 मैच, जिनमें फाइनल भी शामिल है, अब शाम 6:30 बजे (गल्फ स्टैंडर्ड टाइम) यानी भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे। यह बदलाव पहले से तय समय से आधे घंटे देर से होगा।

छात्रों के लिए खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के सभी कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 5 सितंबर तक

मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव

दरअसल, सितंबर महीने में खाड़ी देशों में तापमान दिन के समय 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और देर शाम तक इतना ही गर्म रहता है। इतनी तेज गर्मी में खिलाड़ियों को खेलने से बचाने के लिए क्रिकेट बोर्ड्स ने मैचों के समय को थोड़ा आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। यह प्रस्ताव ब्रॉडकास्टर्स के पास भेजा गया और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।

इस बदलाव का असर सभी डे-नाइट मैचों पर पड़ेगा, लेकिन टूर्नामेंट का एकमात्र दिन का मुकाबला अपने पुराने शेड्यूल पर ही खेला जाएगा। यह मैच 15 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच होगा।

शिक्षा मंत्रालय ने JEE एपेक्स बोर्ड का पुनर्गठन किया, अब JEE Main और Advanced की नीतियों पर होगा बड़ा फैसला

8 टीमों के बीच होगी जंग

एशिया कप का आगाज 9 सितंबर को अबू धाबी में होगा, जहां अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार आठ टीमें खिताब की दावेदारी में उतरेंगी और फाइनल तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर, फैंस को अब रात 8 बजे से क्रिकेट का मजा मिलेगा और खिलाड़ियों को भी तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज होगा, जो T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीमें 14 सितंबर यानी रविवार को आमने-सामने होंगी। इसके बाद दोनों टीमों के सुपर-4 में भिड़ने की संभावना है। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा ओमान और UAE भी शामिल हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version