धमतरी जिले के भटगांव रोड पर सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। नशे की हालत में तेज रफ्तार ईको वैन (CG-04-HC-0364) चलाते हुए एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह वाहन में फँस गया और चालक बिना रुके उसे काफी दूर तक घसीटता चला गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, यह घटना 6 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 7 बजे ग्राम भटगांव स्थित दीदी की रसोई के सामने हुई। आरोपी चालक सूर्यदेव अग्रवाल (36 वर्ष) ने पहले कांशीराम साहू (50 वर्ष, ग्राम पेरवानी, बालोद) को ठोकर मारी, फिर भी नहीं रुका और भागने के दौरान जीवनलाल चंद्राकर (53 वर्ष) और साइकिल सवार घनश्याम नेताम को भी घायल कर दिया।
सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने कांशीराम साहू को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़े CG शराब घोटाला: अनवर ढेबर को मां की तबीयत के कारण सुप्रीम कोर्ट से मिली 4 दिन की अंतरिम जमानत
आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल
पुलिस ने जांच के बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट, गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोपी सूर्यदेव अग्रवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 201, 125(7), 105 के तहत मामला दर्ज किया।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई 24 घंटे के भीतर पूरी की गई, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
ये भी पढ़े दो सिंचाई परियोजनाओं को मिली मंजूरी, सरकार ने स्वीकृत किए 7.20 करोड़ रुपये
आरोपी का विवरण
पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे का आरोपी चालक सूर्यदेव अग्रवाल उम्र 36 वर्ष है। उसके पिता का नाम स्वर्गीय जैनसिंह अग्रवाल बताया गया है। आरोपी मूल रूप से ग्राम खुंदनी, थाना गुरूर, जिला बालोद का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वह जुनेजा स्टील गली, रत्नाबांधा रोड, थाना सिटी कोतवाली, जिला धमतरी में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, सूर्यदेव अग्रवाल उसी ईको वैन (क्रमांक CG-04-HC-0364) का चालक था जिसने यह भीषण सड़क दुर्घटना की। आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

