केंद्र सरकार बजट 2026-27 में एक बड़ा नीतिगत बदलाव करने जा रही है। इसका सीधा असर तंबाकू उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा। सितंबर 2025 में जीएसटी दर (GST Rate) में संशोधन के बाद इन उत्पादों पर टैक्स में आई कमी को रोकने के लिए, सरकार अब न्यू एनसीसीडी (New NCCD) नाम का एक विशेष शुल्क लागू कर सकती है। इस नए टैक्स का उद्देश्य सिगरेट, पान मसाला जैसे हानिकारक उत्पादों की कीमतें वर्तमान स्तरों से कम नहीं होने देना है। यह कदम न केवल स्वास्थ्य अर्थशास्त्रियों की मांग पूरी करेगा, बल्कि सरकारी राजस्व (Government Revenue) को भी बचाएगा।
विस्तार से जानकारी
यह कदम उस गलती को सुधारने की कोशिश है, जो जीएसटी दरें कम करते समय हुई थी। दरअसल, टैक्स घटाकर कई उत्पादों को सस्ता करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसमें तंबाकू, सिगरेट, पान मसाला जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पाद भी सस्ते होने के खतरे में आ गए थे। बजट 2026-27 में लागू होने वाला यह तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स सुनिश्चित करेगा कि लोग सस्ती दरों के कारण इनका सेवन अधिक न करें।
फिलहाल, इन ‘सिन गुड्स’ (Sin Goods) पर 40 फीसदी जीएसटी के साथ कम्पन्सेशन सेस (Compensation Cess) लगता है। हालांकि, यह सेस 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इसके खत्म होने के बाद तंबाकू उत्पादों के सस्ते होने की आशंका थी। इसलिए, सरकार अब इस सेस की जगह न्यू एनसीसीडी लाने की तैयारी में है।
बैकग्राउंड और तथ्य
हेल्थ इकोनॉमिस्ट लगातार मांग कर रहे थे कि पब्लिक हेल्थ (Public Health) को ध्यान में रखते हुए तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स इतना ऊँचा रखा जाए कि इनकी कीमतें कम न हों। सरकार उनकी मांग के अनुरूप ही यह कदम उठा रही है। महत्वपूर्ण बात यह है कि न्यू एनसीसीडी जीएसटी के अंतर्गत नहीं आएगा।
चूँकि यह चार्ज जीएसटी से अलग होगा, इसलिए इसे लागू करने के लिए केंद्र सरकार को जीएसटी काउंसिल (GST Council) से अनुमति लेने की भी आवश्यकता नहीं होगी। यह सरकार को त्वरित और स्वतंत्र रूप से फैसला लेने की शक्ति देगा। मौजूदा समय में भी सीन गुड्स पर 40 फीसदी जीएसटी के साथ एनसीसीडी ड्यूटी (NCCD Duty) वसूली जाती है। सरकार अक्सर इस ड्यूटी को बढ़ाती रहती है ताकि इन उत्पादों का सेवन कम हो।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट 2026-27 में न्यू एनसीसीडी लागू होना लगभग तय है। यह फैसला सरकारी राजस्व को बरकरार रखने के साथ-साथ नागरिकों को धूम्रपान जैसे हानिकारक आदतों से दूर रखने में भी मदद करेगा। तंबाकू उत्पादों पर नया टैक्स लागू करने का यह निर्णय एक मजबूत संकेत है कि सरकार जन-स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है। ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

