कार्तिक पूर्णिमा 2025: इस बार 5 नवंबर को मनाई जाएगी देव दीपावली, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और महत्व

नई दिल्ली बीमा क्षेत्र के नियामक प्राधिकरण आईआरडीएआई ने वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत दी है। अब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों के वार्षिक प्रीमियम में बीमा कंपनियां मनमानी बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगी। नए निर्देशों के अनुसार, प्रीमियम में हर साल अधिकतम 10 प्रतिशत तक ही वृद्धि की जा सकेगी।

भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 17 की मौत, कई घायल

यह फैसला सेवानिवृत्त कर्मचारियों और बुजुर्ग बीमाधारकों के लिए बेहद राहतभरा है। निश्चित आय पर निर्भर रहने वाले लोगों के लिए अब बीमा पॉलिसी जारी रखना आसान होगा। इससे अनियंत्रित प्रीमियम बढ़ोतरी पर रोक लगेगी और पॉलिसी लैप्स होने का खतरा भी घटेगा। साथ ही नो-क्लेम बोनस और वेटिंग पीरियड जैसे लाभ भी सुरक्षित रहेंगे।

5 नवंबर को नवा रायपुर के आसमान में दिखेगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ का रोमांच छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती पर भारतीय वायुसेना का शानदार प्रदर्शन, देशभक्ति और गर्व से भर उठेगी राजधानी

आईआरडीएआई ने क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को भी समयबद्ध कर दिया है। अब आपात स्थिति में कैशलेस क्लेम पर फैसला एक घंटे में लेना होगा। अस्पताल से डिस्चार्ज की अंतिम मंजूरी तीन घंटे में देनी होगी। रीइंबर्समेंट क्लेम तीस दिनों में निपटाना अनिवार्य होगा और यदि जांच की जरूरत पड़ी तो यह अवधि पैंतालीस दिन तक बढ़ सकती है। निर्धारित समयसीमा का पालन न करने पर कंपनी को बीमाधारक को ब्याज देना होगा।

मैटेरियल चेंज क्लॉज से जुड़ी अस्पष्टता भी खत्म कर दी गई है। बीमा वर्ष के बीच नई बीमारी आने पर अब नवीनीकरण के वक्त प्रीमियम नहीं बढ़ेगा और न ही सम इंश्योर्ड घटाया जाएगा। किसी भी बदलाव के लिए नियामक की पूर्व मंजूरी जरूरी होगी।

भारत की बेटियों का कमाल: महिला वनडे विश्वकप 2025 पर टीम इंडिया का कब्जा, दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया

आईआरडीएआई ने स्वास्थ्य बीमा खरीदने की अधिकतम आयु सीमा भी समाप्त कर दी है। अब कोई भी वयस्क व्यक्ति, चाहे उसकी उम्र कितनी भी हो, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकता है। साथ ही जीवनभर नवीनीकरण का अधिकार भी बरकरार रहेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह निर्णय भारत की तेजी से बढ़ती वरिष्ठ आबादी के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इससे बुजुर्गों की चिकित्सा सुरक्षा मजबूत होगी और बीमा क्षेत्र में उपभोक्ताओं का भरोसा बढ़ेगा।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 रन का विशाल लक्ष्य, दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारियों से टीम ने दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version